Friday, March 14, 2025

बिहार में जब पति ने ही क्रूर तरीके से पत्नी को दी मौत, हाल की इन 5 घटनाओं ने सबके रोंगटे खड़े कर दिए…

Share

जिस शख्स को अपना देवता मानकर पूरी जिंदगी उसके साथ जीने के लिए अपने पिता के घर को छोड़कर बेटी आती है. उस पति ने उसे मौत देने के लिए सबसे क्रूर तरीका चुना. बिहार की ये घटनाएं जानिए…

बिहार में पत्नी की हत्या करने के कई मामले सामने आए हैं. मुंगेर में सनकी ने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला. अररिया में एक नशेड़ी ने अपनी पत्नी के गले में फंदा लगाकर उसे मौत के घाट उतार दिया. भागलपुर में एक पति के सिर पर इस तरह खून सवार हुआ कि उसने डंडे से पीट-पीटकर अपनी पत्नी की जान ले ली. वैशाली में पति के अवैध संबंध के विरोध की कीमत पत्नी को जान देकर चुकानी पड़ी. उसके पति ने ही गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. ऐसे और भी कई मामले बीते दिनों सामने आए हैं.

भागलपुर में पत्नी की हत्या करके पति ने भी की खुदकुशी

भागलपुर में पति ने पीट-पीटकर अपनी पत्नी को मार डाला. शाहकुंड के अंबा पंचायत के दामोदरपुर गांव का रविरंजन सिंह उर्फ मुरारी के सिर पर खून सवार हुआ और उसने अपनी पत्नी प्रीति (25 वर्ष) को देर रात मौत के घाट उतार दिया. उसने पत्नी को मारकर खुद भी आत्महत्या कर ली. मुरारी ने आपसी विवाद में अपनी प्रीति के सिर पर डंडा मारकर उसकी हत्या कर दी और कुछ दूर जाकर पेड़ में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. पांच साल पहले दोनों की शादी हुई थी और दो बच्चे भी हैं. मुरारी को नशे की लत थी.

मुंगेर में पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा

दूसरी घटना मुंगेर जिले की है. जहां हवेली खड़गपुर के शामपुर थाना क्षेत्र के बनारसी बासा मुसहरी में अपने ससुराल में रह रहे मुकेश मांझी ने अपनी पत्नी बिंदी देवी की हत्या कुल्हाड़ी से काटकर कर दी. चार साल पहले दोनों की शादी हुई थी और मुकेश अपने ससुराल में ही रहता था. मसूर काटने के विवाद में उसने पत्नी की जान ले ली.

अररिया में नशेड़ी पति ने पत्नी की हत्या की

तीसरी घटना अररिया के रानीगंज थाना क्षेत्र की है. जहां बेलसरा पंचायत के वार्ड नंबर 10 में एक नशेड़ी ने अपनी पत्नी की हत्या उसका गला घोंटकर कर दिया. मृतका के भाई ने अपने बहनोई छोटू यादव पर आरोप लगाया कि वह नशे का आदी है. उसने कुछ दिन पहले 15 कट्ठा जमीन बेच दिया था. जिसके कारण पत्नी से विवाद चल रहा था. बुधवार की देर रात को उसने अपनी पत्नी उर्मिला (28 वर्ष) के गले में फंदा लगाकर उसकी जान ले ली. उसके बाद थाना पहुंचकर सरेंडर भी कर दिया.

वैशाली में अवैध संबंध का किया विरोध तो पत्नी को मार डाला

एक घटना वैशाली जिले की है जिसमें दूसरी महिला से पति का अवैध संबंध पत्नी को सहन नहीं हुआ और उसने जब इसका विरोध किया तो पति ने पत्नी को ही मौत के घाट उतार दिया. उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी. रेखा देवी की हत्या का आरोप फुलाढ़ गांव निवासी उसके पति रंजीत पासवान पर लगा है. मृतका को दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं.

पटना में पत्नी की हत्या करके शव को दफनाया

पिछले दिनों पटना के पालीगंज में भी एक ऐसा खुलासा हुआ जिसने सबको हैरान किया. 6 महीने बाद कब्र खोदकर एक युवती की लाश निकाली गयी थी. उसके पति ने ही उसे मारकर दफना दिया था. मृतका पिंकी देवी थी जिसकी शादी एक साल पहले नंदकिशोर चौधरी से हुई थी. शादी के बाद पिंकी का जीवन तबाह हुआ जब पति के रूप में उसके किस्मत में आया आदमी हैवान निकला. जो उससे रोज मारपीट करता था. पुलिस ने पिंकी के पति को गिरफ्तार किया है.

Table of contents

Read more

Local News