पिछले साल मई-जून में भीषण गर्मी पड़ने से 85 हजार एसी की बिक्री हुई थी, जिससे 31 मई, 2024 को पीक ऑवर मे बिजली की खपत 925 मेगावाट तक हुई थी. 2023 में 23 जून को 875 मेगावाट बिजली की खपत की गयी थी.
गर्मी के दस्तक देते ही पटना में रोजाना बिजली की खपत बढ़ने लगी. बिजली उपभोकताओं ने दोपहर 12 बजे के बाद घरों व दफ्तरों में पंखे, एसी, कूलर का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है, जिससे इस महीने में ही रोजाना औसतन बिजली खपत 450 मेगावाट के पास पहुंच गयी है. पेसू के अधिकारियों ने बताया कि हर साल के मुकाबले इस साल मई-जून के महीने में रिकॉर्ड बिजली की खपत हो सकती है. अधिकारियों के अनुमान अनुसार गर्म के शुरुआती दिनों में ही खपत एक हजार मेगावाट के पार जा सकती है. बिजली अधिकारियों ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में आठ प्रतिशत तक नये उपभोक्ताओं ने कनेक्शन लिया है, जिनमें पांच प्रतिशत एलटीपीसी व एचटीपीसी यानी कामर्शियल उपभोक्ता हैं. साथ ही कई औद्योगिक उपभोक्ताओं ने तो 19 किलोवाट का नया कनेक्शन भी इंस्टॉल किया है.
अकेले पटना में 24 हजार बढ़ जायेंगे उपभोक्ता
पेसू जीएम कार्यालय के अनुसार हर माह पेसू के 13 बिजली प्रमंडलों में 1500-1700 नये उपभोक्ता घरेलू कनेक्शन लेते है. इस तरह चालू वित्तीय वर्ष के खत्म होने तक पेसू क्षेत्र में 24 हजार बिजली उपभोक्ता बढ़ जायेंगे. वही, नये अपार्टमेंटों ने तो एचटीसी ट्रांसफॉर्मर लगाना भी शुरू कर दिया है. पिछले साल मई-जून में भीषण गर्मी पड़ने से 85 हजार एसी की बिक्री हुई थी, जिससे 31 मई, 2024 को पीक ऑवर मे बिजली की खपत 925 मेगावाट तक हुई थी. 2023 में 23 जून को 875 मेगावाट बिजली की खपत की गयी थी.
पटना में नया पावर सब स्टेशन बनेगा
राजधानी के पश्चमी इलाके मे निर्बध बिजली आपूर्ति के लिए भगवतीपुर में नया पावर सब स्टेशन बनेगा, जिससे नेऊरा, उसरी व धर्मपुर, शिवाला व अन्य इलाकों के लोगों को गर्मी में बिजली संकट से राहत मिलेगी. पेसू जीएम श्रीराम सिंह ने बताया कि इन इलाकों में बढ़ती आबादी के कारण गर्मी में ट्रैपिंग की समस्या अधिक हो जाती है, जिससे 50 हजार से अधिक लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस पावर सब स्टेशन को इन इलाकों में डेडिकेटेड बिजली आपूर्ति के लिए बनाया जायेगा. फिलहाल जमीन आवंटन की प्रक्रिया चालू की गयी है. जून महीने से इस पीएसएस का निर्माण चालू कर दिया जायेगा.