Friday, April 11, 2025

 बिहार में आपसी विवाद के बाद खौफनाक कांड, गला काट कर महिला की हत्या

Share

कटिहार जिले के बरारी थाना क्षेत्र के विशनपुर पंचायत के वार्ड संख्या एक में आपसी विवाद में एक 42 वर्षीय महिला की गला रेत कर निर्मम में हत्या कर दी गई. अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

कटिहार. बिहार में गला काट कर एक महिला की हत्या के बाद से सनसनी फैल गई है. कटिहार जिले में इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है कि सोमवार को आपसी विवाद में महिला की हत्या की गई है. जिले के बरारी थाना क्षेत्र के विशनपुर पंचायत के वार्ड संख्या एक में आपसी विवाद में एक 42 वर्षीय महिला की गला रेत कर निर्मम में हत्या कर दी गई. वहीं घटना के बाद मृतक के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

अब तक किसी के गिरफ्तारी की सूचना नहीं

मृत महिला की पहचान विशनपुर पंचायत के निवासी सुशील मंडल की पत्नी सरिता देवी के रूप में हुई है. वहीं महिला के मर्डर के बाद हड़कंप मच गया. घटना की सूचना के बाद पुलिस फौरन मौके पर पहुंची. पुलिस के द्वारा महिला के शव को पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू की गई है. इस घटना की सूचना पर सदर 2 डीएसपी धर्मेंद्र कुमार ,बरारी और सेमापुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामल की जांच कर रहे है. इस हत्याकांड में अभी तक किसी के पकड़े जाने की सूचना नहीं मिली है.

Read more

Local News