Thursday, March 27, 2025

 बिहार में आकाशीय बिजली का कहर! मवेशी चराने गए युवक की दर्दनाक मौत

Share

बिहार के रोहतास जिले के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हुआ. खरोज गांव के बधार में मवेशी का चारा लाने गए युवक की ठनका गिरने से मौत हो गई. मृतक की पहचान मोहम्मद अनवर के रूप में हुई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों को मुआवजा देने की प्रक्रिया जारी है.

 बिहार के रोहतास जिले के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के खरोज गांव में ठनका गिरने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान छोटका पोखरा निवासी मोहम्मद सुभान के बड़े बेटे मोहम्मद अनवर के रूप में हुई है. इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.

चारा लाने गया था, नहीं लौटा घर

जानकारी के मुताबिक, अनवर दोपहर में खाना खाने के बाद खरोज गांव के तेनुआ बधार में मवेशियों के लिए चारा लाने गया था. अचानक मौसम खराब हो गया और तेज गर्जना के साथ ठनका गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.

शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

घटना की जानकारी मिलते ही सूर्यपुरा थानाध्यक्ष प्रिया कुमारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया गया. प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया है. घटनास्थल पर पहुंचे CO गोल्डी कुमारी और मुखिया प्रमोद चंद्रवंशी ने मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया और सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. CO ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद सरकारी मुआवजा देने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

मौसम विभाग की चेतावनी

अनवर के अचानक चले जाने से पूरे परिवार में मातम पसर गया है. मृतक अपने पीछे पत्नी, एक बेटा और एक बेटी को छोड़ गया है. परिजन गहरे सदमे में हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है. गर्मी के मौसम में ठनका गिरने की घटनाएं बढ़ रही हैं. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और खराब मौसम के दौरान खुले में जाने से बचने की अपील की है.

Read more

Local News