Friday, March 28, 2025

बिहार में अब आग उगलेगा आसमान! 24 डिग्री पहुंचा इस जिले का न्यूनतम तापमान…

Share

बिहार में न्यूनतम तापमान भी 24 डिग्री तक पहुंच गया. बिहार में प्रचंड गर्मी की आहट मिल रही है. जानिए आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम..

 बिहार का मौसम फिर एकबार कड़क तेवर दिखाने वाला है. राज्य में तापमान में अब बढ़ोतरी होने की संभावना है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बिहार के अधिकांश हिस्सों का अधिक तापमान अब चार डिग्री तक बढ़ सकता है. न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी देखी जा सकती है. पिछले दो दिनों के अंदर बिहार में अधिकतम तापमान जिस तरह बढ़ा है उससे अनुमान लगाया जाने लगा है कि आने वाले दिनों में गर्मी का कहर तेज दिख सकता है.

पटना का मौसम

बिहार का मौसम अभी शुष्क बना रहेगा. आइएमडी पटना के अनुसार, राजधानी पटना में पिछले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान 33 से 36 डिग्री के बीच दर्ज हुआ है. वहीं न्यूनतम तापमान 18 से 22.9 डिग्री के बीच रहा. आने वाले दिनों में भी तापमान कुछ ऐसा ही दिख सकता है. बुधवार से शुक्रवार तक पटना का अधिकतम 33 से 35 तो न्यूनतम तापमान 21 से 23 डिग्री के बीच रह सकता है. बारिश की कोई संभावना अभी नहीं है.

बिहार में दिख सकता है प्रचंड गर्मी का प्रकोप

बिहार में अभी मौसम विभाग की कोई चेतावनी नहीं है. लेकिन तापमान जिस तरह चढ़ रहा है वह आने वाले दिनों के लिए संकेत दे रहा है कि बिहार में गर्मी का प्रकोप तेज हो सकता है. बीते 24 घंटे के अंदर न्यूनतम तापमान में भी बदलाव देखने को मिला है.

24 डिग्री तक पहुंचा न्यूनतम तापमान

IMD पटना के अनुसार, एक दर्जन से अधिक जिलों में न्यूनतम तापमान बढ़ा है. छपरा में 2.5 डिग्री तक न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गयी. मुजफ्फरपुर का न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री दर्ज हुआ. जबकि खगड़िया का न्यूनतम पारा 24 डिग्री रहा.

Read more

Local News