Monday, March 31, 2025

बिहार बोर्ड मैट्रिक टॉपर्स को इनाम दिया जाएगा. इसबार बोर्ड ने इनाम की राशि भी बढ़ा दी है. जानें क्या-क्या मिलेगा?

Share

पटना: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट जारी कर दिया गया है.टॉपर टेन में 123 छात्र-छात्राएं शामिल हुए हैं, जिसमें 63 छात्र और 60 छात्राओं ने जगह बनायी.

तीन स्टूडेंट टॉपर: टॉपर में तीन परीक्षार्थी शामिल हैं, जिसमें दो छात्रा और एक छात्र शामिल हैं. समस्तीपुर की साक्षी कुमारी, पश्चिम चंपारण की अंशु कुमारी और भोजपुर के रंजन वर्मा टॉपर बने हैं. इन तीनों को 97.80% अंक प्राप्त हुए हैं.

इनाम की राशि बढ़ी: बिहार बोर्ड की ओर से टॉपरों को इनाम की राशि और प्राइज भी देगी. इसकी घोषणा कर दी गयी थी. साल 2024 में मैट्रिक रिजल्ट में फर्स्ट रैंक लाने वाले को 1 लाख रुपए मिले थे. दूसरे नंबर वाले को 75,000 और तीसरे नंबर वाले को 50 हजार रुपए इनाम की राशि दी गयी थी. लेकिन इसबार इनाम की राशि बढ़ा की दी गयी है.

दोगुनी मिलेगी राशि: मैट्रिक रिजल्ट 2025 में टॉप करने वाले छात्रों को पिछले साल के मुकाबले दोगुनी राशि दी जाएगी. इसबार पहले स्थान वाले को 2 लाख रुपये, दूसरे स्थान वाले को 1.50 लाख और तीसरे स्थान वाले को 1 लाख रुपए इनाम के तौर पर दिया जाएगा. इनाम की राशि के साथ लैपटॉप भी दिया जाएगा.

“फर्स्ट टॉपर को 2 लाख रुपये और एक लैपटॉप, सेकंड टॉपर को डेढ़ लाख रुपया और एक लैपटॉप, थर्ड टॉपर को एक लाख रुपये और एक लैपटॉप दिया जाएगा. चौथे से दसवें स्थान तक जगह बनाने वाले छात्र-छात्राओं को 20000 रुपये और एक लैपटॉप दिया जाएगा.” –आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार बोर्ड

यह सभी पुरस्कार राशि 1 दिसंबर को राजेंद्र प्रसाद की जयंती के मौके पर आयोजित मेधा दिवस समारोह में ही पूर्व के अनुरूप दी जाएगी.

Topper Prize

Read more

Local News