भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली में बिहार दिवस पर बिहार के लोगों के लिए स्नेह मिलन का कार्यक्रम किया. बिहार चुनाव से पहले बीजेपी के इस बड़े सियासी दांव
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) लगातार बिहार के चुनाव को लेकर एजेंडा और रणनीति तैयार कर रही है. बिहार के मतदाताओं के साथ संपर्क सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में से एक है और इसी के तहत भाजपा के पूर्वांचल मोर्चा ने दिल्ली में स्नेह मिलन का आयोजन किया गया है. इस मौके पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यक्रम को संबोधित किया.
स्नेह मिलन कार्यक्रम में पूर्वांचल खासतौर पर बिहार के लोगों और वहां के कलाकारों का स्वागत किया गया. इस मौके पर बिहार पर बोलते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि ये स्नेह मिलन है. उन्होंने कहा कि, उनका संपर्क बिहार से काफी गहरा है. उनका जन्म बिहार में ही हुआ था और भाजपा का भी बिहार से गहरा लगाव है.
साथ ही पूर्व की सरकारों और लालू ‘राज’ की याद दिलाते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि, आज का बिहार बनता हुआ बिहार है. आज बिहार में नरीमन ड्राइव भी है बिहार का विकास किया गया है. उन्होंने कहा कि, पहले बिहार आना और गांव तक जाना काफी मुश्किल हुआ करता था. उन्होंने कहा कि, भाजपा ने अपने आप को बिहार को समर्पित कर दिया है.
जेपी नड्डा ने कहा कि, आज बिहार में स्मार्ट सिटी है मगर एक समय बिहार के हालात ये थे जब लालू प्रसाद यादव से बोला जाता था कि, सड़क बनाओ तो कहते थे सड़क बनी तो पुलिस आ जाएगी. अब बिहार एक्सप्रेस की संख्या बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि, बिहार में इंस्टीट्यूट् भी कई हैं. नड्डा ने कहा कि, पटना में मेडिकल इंस्टिट्यूट खुलने जा रहा हैं. उन्हें खुशी है उनका जन्म भी बिहार में हुआ है.
इस मौके पर बिहार के अलग अलग क्षेत्रों से आए लोगों से भी ईटीवी भारत ने बात की. इनमें से कई लोग भाजपा का साथ तो कुछ ने अगले चुनाव में राजद का साथ देने की भी बात कही. बिहार की महिलाओं ने बिहार के महापर्व छठ के गीत गाकर भाजपा अध्यक्ष का स्वागत तो किया ही साथ ही इस मौके पर परंपरागत बिहार के परिधान में सुसज्जित होकर बिहार की संस्कृति की झलक भी प्रस्तुत की.