Bihar Rain Alert: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के 4 जिलों के लिए तात्कालिक चेतावनी जारी करते हुए बताया कि यहां बारिश, मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना है. मौसम विभाग ने इन जिला के लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है.
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अररिया, किशनगंज, पश्चिम चंपारण और गोपालगंज जिले के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटे में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन, वज्रपात, हवा के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. अररिया और किशनगंज के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज और पश्चिम चंपारण और गोपालगंज के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बताया कि इन जिलों के कुछ भागों में मौसम अचानक से बदल सकता है.

एहतियात बरतने की सलाह
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने ऐसे मौसम को देखते हुए 4 जिला के लोगों को सतर्क और सावधान रहने को कहा है. मौसम विभाग ने कहा कि खुले में हो तो जल्द से जल्द किसी पक्के मकान में छिप जाएं. ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें. ऐसे मौसम में किसान खेतों में न जाए और मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.

अगले 24 घंटे के दौरान कैसा रहेगा मौसम
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि अगले 24 घंटे के दौरान बिहार के कैमूर, रोहतास, भोजपुर, बक्सर, औरंगाबाद और अरवल में लू जैसी स्थिति बनी रह सकती है. इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है. दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है.
पिछले 24 घंटे के दौरान कैसा रहा मौसम
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को बिहार के कई जिलों में भीषण गर्मी देखने को मिली. गया, डेहरी, गोपालगंज, बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद और बिक्रमगंज में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया. इन सभी में सबसे ज्यादा गर्मी डेहरी में पड़ी, जहाँ पारा 42.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहा.