बिहार में मौसम में आज से बदलाव की संभावना है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, 7 से 11 अप्रैल तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में गरज-तड़क के साथ बारिश हो सकती है. सोमवार को किशनगंज, अररिया और सुपौल जिलों में 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने की संभावना है, इसके कारण यलो अलर्ट जारी किया गया है
बिहार को लेकर पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने जारी किये पूर्वानुमान में बताया कि 11 अप्रैल तक प्रदेश का मौसम सुहावना बना रहेगा. इस दौरान लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार से राजधानी पटना में मौसम में और बदलाव आएगा, और गरज-तड़क के साथ बारिश हो सकती है. पश्चिमी हिमालय में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और पूर्वी हवाओं के कारण नमी में वृद्धि हुई है, जिससे मौसम में बदलाव हो रहा है.
बिहार के इन जिलों में 10 और 11 अप्रैल को बारिश के आसार
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने लेटेस्ट अपडेट में बताया कि 10 और 11 अप्रैल को बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई, खगड़िया, वैशाली, समस्तीपुर, मधेपुरा और सहरसा जिला में बारिश हो सकती है. साथ ही, इन जिलों में 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने, मेघगर्जन और वज्रपात की भी उम्मीद है.
पिछले 24 घंटे में कैसा रहा मौसम का हाल
बीते 24 घंटों के दौरान बिहार के चार जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया. गोपालगंज 40.8 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म जिला रहा. इसके अलावा, रोहतास और बक्सर में तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस, जबकि गया में 40.2 डिग्री सेल्सियस रहा. पटना में दिन में तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. राजधानी में रविवार रात से ही 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. वहीं, मधेपुरा का न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.
अगले 24 घंटे का पूर्वानुमान
राज्य के अधिकांश हिस्सों में अगले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान 35 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. इसके अलावा, 10 और 11 अप्रैल को पटना, गया सहित 32 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. इन इलाकों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं.
