Tuesday, April 15, 2025

 बिहार के 17 जिलों में आंधी-तूफान और सभी जिलों में अगले 24 घंटे होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो और ऑरेंज अलर्ट

Share

बिहार को लेकर जारी किये पूर्वानुमान में पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने 17 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान 50 से 60 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवा चलने, मेघगर्जन, वज्रपात और बारिश होने की संभावना है.

बिहार के सभी जिलों में 14 अप्रैल तक बारिश की संभावना है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के 17 जिलों में ऑरेंज और 21 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. बिहार मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटे के दौरान बिहार के 17 जिलों में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवा चलने के साथ मेघगर्जन और बारिश हो सकती है

Gozztfpxcaagfzc

इन जिलों के लिए जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने वेस्ट चंपारण, ईस्ट चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, वैशाली, सारण, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, सिवान, भोजपुर, बक्सर, अरवल, कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद जिले में 14 अप्रैल तक झोंके से साथ तेज हवा (50- 60 किमी प्रति घंटा स्पीड) चलने, वज्रपात, मेघगर्जन और बारिश होने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है.

21 जिलों में येलो अलर्ट

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, पटना, नवादा, जहानाबाद, गया, नालंदा, शेखपुरा, जमुई, बांका और मुंगेर जिला में 40 से 40 किमी प्रति घंटा की स्पीड से हवा चलने, मेघगर्जन, वज्रपात और बारिश होने की संभावना है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

पिछले 24 घंटे के दौरान कैसा रहा तापमान

पिछले 24 घंटों में बिहार के खगड़िया में सबसे अधिक तापमान 42.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना का अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री, औरंगाबाद का 41.7 डिग्री, और गया का 39.7 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा, मोतिहारी का अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री, मुजफ्फरपुर का 38.8 डिग्री, वैशाली का 41.6 डिग्री, दरभंगा का 41.2 डिग्री, सुपौल का 40.2 डिग्री, अररिया का 38.6 डिग्री और पूर्णिया का 40.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

Bihar Weather

Read more

Local News