Sunday, March 16, 2025

 बिहार के वैशाली जिले में एक पत्नी ने अपने पति को मौत के घाट उतार दिया.

Share

 बिहार के वैशाली जिले में एक पत्नी ने अपने पति को मौत के घाट उतार दिया. उसके सिर को ईंट से कूच दिया और प्राइवेट पार्ट को काट डाला.

बिहार के वैशाली जिले में एक पत्नी ने अपने पति को खौफनाक सजा दी. होली के दिन पति और पत्नी के बीच विवाद इस कदर गहराया कि पत्नी ने अपना आपा खो दिया और पति पर चाकू से हमला कर दिया. उसने पति के प्राइवेट पार्ट को जख्मी कर दिया जिससे पति की मौत हो गयी. पुलिस को इस घटना की सूचना मिली तो आरोपी पत्नी को हिरासत में ले लिया.घटना करताहा थाना क्षेत्र के भगवान भटौली पंचायत अंतर्गत भटौली गांव की है.

पति-पत्नी के बीच विवाद छिड़ा

मिली जानकारी के अनुसार, होली के दिन पति-पत्नी में अचानक विवाद छिड़ गया. बताया जा रहा है कि होली की शाम को यह घटना घटी है. चर्चा है कि पत्नी होली के दिन किसी और से फोन पर बात कर रही थी. जिसे देखकर उसके पति ने विरोध किया. यह विरोध दोनों के बीच झगड़े की वजह बना और पत्नी इस तरह भड़की कि उसने अपने पति पर जानलेवा हमला कर दिया.

पहले सिर को ईंट से कूचा, फिर प्राइवेट पार्ट को काट डाला

बताया जा रहा है कि आरोपी पत्नी ने अपने पति के सिर पर पहले ईंट से वार किया. उसके बाद उसके प्राइवेट पार्ट को काट डाला. इस तरह बेरहमी से उसपर हमला किया गया कि उसने दम तोड़ दिया. इधर, पत्नी अपने बच्चों को लेकर चुपके से घर से फरार हो गयी. जब युवक के परिजनों को इसकी भनक लगी तो ग्रामीणों को जुटाया. आनन-फानन में लहुलूहान पड़े युवक को अस्पताल लेकर गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृतक भटौली गांव का मिथिलेश पासवान है.

पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया

इधर, पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में ले लिया. उससे मामले में पूछताछ की जा रही है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैली है. ग्रामीणों के बीच इस हत्याकांड की चर्चा है. किसी ने यह नहीं सोचा था कि मिथिलेश को उसकी पत्नी इस तरह खौफनाक सजा देकर मौत के घाट उतार देगी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Read more

Local News