Saturday, April 19, 2025

 बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के लिए कौन नेता मीटिंग कर रहे हैं?

Share

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. निशांत अपने स्वभाव से विपरीत अब लगातार मीडिया से बातचीत करने लगे और आगामी विधानसभा चुनाव और बिहार की राजनीति पर खुलकर बोलने लगे हैं तो सियासी गलियारे में चर्चा तेज हो गयी कि क्या निशांत अब राजनीति में एंट्री लेंगे. सत्ता पक्ष और विपक्ष के बयान भी इसे लेकर लगातार आ रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने फिर एकबार निशांत पर प्रतिक्रिया दी है और जदयू-भाजपा के ही नेताओं की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं.

निशांत के लिए चल रही मीटिंग, तेजस्वी ने दावा किया

तेजस्वी यादव निशांत को अपना भाई बताते हैं. निशांत ने भी मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि लालू यादव उनके अंकल हैं. जब सवाल पूछा जाता है कि क्या निशांत को राजनीति में आना चाहिए? तो तेजस्वी यादव हामी भरते हुए निशांत का स्वागत सियासी दुनिया में करते हैं. लेकिन तेजस्वी ने यह भी दावा किया है कि जदयू और भाजपा में ही कई लोग ऐसे हैं जो लगातार मीटिंग करके रणनीति बना रहे हैं कि निशांत राजनीति में एंट्री नहीं ले सके.

तेजस्वी का दावा- कौन और क्यों रोकने की कर रहा कोशिश?

तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा-संघ (RSS) के लोग शरद यादव की बनायी पार्टी जदयू को हड़पना चाहते हैं. तेजस्वी ने कहा कि निशांत पार्टी को बचा पाएंगे या नहीं ये उनके काम पर निर्भर करेगा. लेकिन संभावनाएं जरूर रहेंगी.

तेजस्वी ने बताया, किसके कहने पर राजनीति के मैदान में उतरे

गुरुवार को मीडिया से बातचीत में तेजस्वी ने कहा कि उन्हें उनके माता-पिता(लालू-राबड़ी) ने कभी राजनीति में आने नहीं कहा था. जब वो बिहार घूमे तो पार्टी कार्यकर्ताओं ने राजनीति में आने कहा. उनका (राजद कार्यकर्ताओं) का कहना था कि बिहार का बेटा और बिहारी ही राज्य को आगे बढ़ाएगा. गुजराती नहीं बढ़ाएगा.

जदयू विधायक बोले- निशांत से ही बचेगी पार्टी, नहीं तो जेडीयू समाप्त

बता दें कि जदयू के विधायक गोपाल मंडल ने भी निशांत पर बयान दिया है. गोपालपुर विधानसभा के जदयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा है कि जदयू को निशांत कुमार ही बचा सकते हैं. उन्होंने कहा कि अगर निशांत राजनीति में नहीं आए तो जदयू स्थिर ही नहीं हो जाएगा, बल्कि समाप्त भी हो जाएगा.

Table of contents

Read more

Local News