Saturday, February 22, 2025

बिहार के पूर्णिया में पूर्व विधायक बीमा भारती के घर में भीषण चोरी, CCTV का डीवीआर भी साथ ले गए चोर

Share

राजद नेत्री सह पूर्व विधायक बीमा भारती के पूर्णिया स्थित घर में भीषण चोरी हुई है. चोर सीसीटीवी का डीवीआर भी अपने साथ लेकर भाग गए.

 पूर्व विधायक व राजद की तरफ से लोकसभा प्रत्याशी रहीं बीमा भारती और पूर्व प्रमुख अवधेश मंडल के पूर्णिया स्थित घर में चोरी होने का मामला सामने आया है. भवानीपुर थानाक्षेत्र के भवन देवी टोला स्थित उनके घर को चोरों ने खंगाला है. बीमा भारती ने भवानीपुर थाना को घटना से संबंधित आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि पूर्व विधायक बीमा भारती द्वारा भवानीपुर निवास स्थान में चोरी होने का आवेदन मिला है. मामला दर्ज कर सभी बिंदुओं पर गहन छानबीन की जा रही है.

पूर्व विधायक के घर में चोरी, गार्ड ने दी जानकारी

जानकारी के अनुसार, उक्त घर में अवधेश मंडल की दूसरी पत्नी गुड़िया देवी रह रही थी. वह लगभग एक माह से अपने मायके में थीं. इस दौरान गार्ड के रूप में रामचंद्र मंडल रखवाली करता था. गुरुवार की रात्रि 10:30 बजे रामचंद्र मंडल अपने घर सुपौली पंचायत अंतर्गत पंडित वासा चला गया था. रामचंद्र मंडल ने बताया कि मां की तबीयत खराब होने की सूचना मिलने पर मुख्य गेट एवं अंदर के सभी मुख्य गेट पर ताला लगाकर घर चले गये थे. शुक्रवार की सुबह 4 बजे जब घर से आये और मुख्य गेट का ताला खोलकर अंदर प्रवेश करना चाहा तो मुख्य गेट नहीं खुला.

चार कमले का तोड़ा ताला, चोरी करके फरार हुए अपराधी

बताया गया कि दीवार से कूदकर जब अंदर प्रवेश किया तो देखा मुख्य गेट अंदर से बंद है. उसे खोलने के बाद अंदर जब गये तो देखा ऊपर मंजिल का मुख्य गेट का भी ताला टूटा हुआ है. अंदर प्रवेश करने पर देखा कि चार कमरा का ताला टूटा हुआ है एवं कमरा के अंदर रखा गोदरेज का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है. जब नीचे आये तो देखा नीचे का भी एक कमरा का ताला टूटा हुआ है. घटना की जानकारी पूर्व विधायक बीमा भारती और गुड़िया मंडल को मोबाइल से दी. घटना की सूचना भवानीपुर थाना जाकर थानाध्यक्ष को दी.

पुलिस से लेकर टेक्निकल सेल तक जांच में जुटी

घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने दलबल के साथ निवास स्थान पहुंचकर घटना की बारीकी से छानबीन की. घटना की सूचना मिलने पर पूर्व विधायक बीमा भारती एवं गुड़िया मंडल भी मौके पर पहुंचीं. इधर-उधर काफी खोज की गई लेकिन चोर किस होकर अंदर आया इसकी जानकारी अभी तक पता नहीं चल पायी है .

एसपी के निर्देश पर टेक्निकल सेल की टीम भी पहुंची

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय कुमार के दिशा निर्देश पर टेक्निकल सेल की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर सारे स्थान की बारीकी से गहन छानबीन की . अभी तक किन-किन सामानों की चोरी हुई है इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है.

सीसीटीवी का डीवीआर साथ ले गये चोर

सीसीटीवी पूरे परिसर में लगाया हुआ है लेकिन चोर डीवीआर अपने साथ लेकर चले गये जिससे चोरी करते एवं सामानों का ले जाने का सबूत कैद नहीं हो सका. भवानीपुर थाना को चोरी से संबंधित आवेदन दिया गया है. पूर्व विधायक बीमा भारती ने बताया कि पूजा रूम से भगवान शिव की दो बहुमूल्य मूर्ति गायब है

Read more

Local News