Wednesday, April 16, 2025

बिहार के नरकटियागंज से अगवा बच्चे की मिली लाश, पांच बहनों के इकलौते भाई इम्तियाज की चाकू से गोदकर हत्या

Share

बिहार के पश्चिम चंपारण में नरकटियागंज से अगवा किए गए छात्र इम्तियाज का शव बरामद हुआ है. इम्तियाज की हत्या की गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के मल्दहिया गांव निवासी छात्र इम्तियाज की हत्या कर दी गयी है. इम्तियाज को अपराधियों ने अगवा कर लिया था और 10 लाख रुपए फिरौती की मांग की गयी थी. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी और इम्तियाज की खोज की जा रही थी. अब इम्तियाज की लाश बगहा पुलिस जिला के रामनगर टौलाहा में मिली है. परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

इम्तियाज की मां की हालत गंभीर

नरकटियागंज के मल्दहिया से अगवा किए गए इम्तियाज की हत्या कर दी गयी है.रामनगर तौलाहा ढाला के समीप इम्तियाज का शव मिला है. चाकू से गोद कर छात्र की हत्या की गई है. बता दें कि पिछले दिनों स्कूल से टीसी ले जाने के दौरान अपराधियों ने इम्तियाज का अपहरण कर लिया था. अपहृत छात्र की मां मिसरून नेशा की हालत बेटे के लापता होने के बाद से ही बिगड़ चुकी थी.

पांच बहनों में इकलौता भाई था इम्तियाज

इम्तियाज पांच बहनों में इकलौता भाई था. उसके पिता कौशर अंसार कश्मीर में बढ़ई मिस्त्री का काम करते हैं. इधर, इम्तियाज के ही फोन से उसके घरवालों से फिरौती की डिमांड की गयी थी.

इम्तियाज के फोन से आया था फिरौती का मैसेज

रविवार को बेतिया एसपी डॉ शौर्य सुमन छात्र के घर घटनास्थल पर खुद पहुंचे थे. पुलिस पदाधिकारियों को छात्र को सकुशल बरामद करने का निर्देश दिया था. लेकिन पुलिस के तमाम प्रयासों के बाद भी छात्र की जान नहीं बच सकी. पुलिस की कार्यशैली पर भी अब सवाल उठ रहे हैं. छात्र के मोबाइल से ही फिरौती की डिमांड का मैसेज भी भेजा गया था.

Read more

Local News