बिहार में लगातार अपराधियों का बोलबाला देखने के लिए मिल रहा है. इस बीच बिहार के दो जिलों में एक जैसी घटना को अंजाम दिया गया. दरअसल, एक तरफ छपरा में स्कूल से घर लौट रही बच्ची को बदमाशों ने निशाना बनाया तो वहीं दूसरी ओर पश्चिम चंपारण में नाबालिग को बहला-फुसला कर सुनसान जगह ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
बिहार में अपराधियों का मनोबल चरम पर है. लगातार पुलिस को खुली चुनौती देते हुए घटना को अंजाम दे रहे हैं. इस बीच बिहार के दो जिलों में एक जैसी हैवानियत की घटना को अंजाम दिया गया. बिहार के सारण जिले में स्कूल से घर लौट रही बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. तो वहीं, पश्चिम चंपारण में नाबालिग को सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. घटना के बाद परिजनों के बीच आक्रोश भड़का है. तो वहीं, दोनों ही जिले में हुई घटना के बाद अपराधियों को पुलिस की ओर से गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही पुलिस आगे की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.
छपरा में 9 साल की बच्ची को बनाया निशाना
वहीं, छपरा में हुई घटना को लेकर बताया गया कि, चौथी क्लास में पढ़ने वाली नौ साल की बच्ची 11 बजे स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर लौट रही थी. लेकिन, रास्ते में ही 5 मनचलों ने उसे पकड़ लिया और वहां से करीब 200 मीटर दूर चंवर के पास ले गए. वहीं, बदमाशों ने बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद बच्ची का गला दबाकर उसकी हत्या कर शव को वहीं चंवर में फेंक दिया. जब अन्य छात्राओं ने देखा, तो शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी 5 बदमाशों को पकड़ लिया है और स्पीडी ट्रायल कराकर सजा दिलाने की भी बात की गई. वहीं, इस घटना के बाद बच्ची के परिजनों ने जमकर बवाल मचाया. बता दें कि, यह पूरी घटना सारण के जलालपुर प्रखंड की भटकेशरी पंचायत की है.
4 युवकों ने नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म
इधर, पश्चिम चंपारण में हुई घटना के बारे में बताया गया कि, 15 साल की नाबालिग को बदमाशों ने निशाना बनाया. 4 युवक नाबालिग को झांसा देकर केले के खेत में ले गए और वहां उसके साथ दरिंदगी की. इस दौरान जब नाबालिग की हालत खराब होने लगी, तो बदमाश उसे वहीं बेहोश छोड़कर भाग गए. किसी तरह नाबालिग को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, इस घटना में पुलिस ने सभी 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इधर, पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है. तो वहीं, घटना स्थल पर फॉरेंसिक जांच के साथ डॉग स्क्वॉयड की टीम भी पहुंची है. बता दें कि, यह पूरी घटना जिले के धनहा थाना क्षेत्र की है.