बिहार के खगड़िया में महाशिवरात्रि के दिन बड़ा हादसा हो गया. अपने दोस्तों के साथ मिलकर गंगा नहाने गया एक किशोर नदी की उपधारा में डूब गया
बिहार के खगड़िया में महाशिवरात्रि के दिन नदी में स्नान करने गया एक युवक डूबकर लापता हो गया. गंगा की उपधारा में उसे खोजा जा रहा है. घटना परबत्ता नगर पंचायत के रुपोहली गंगा घाट की है.कन्हैयाचक निवासी पंकज चौधरी के 14 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार की खोज में गोताखोर जुटे हुए हैं. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है
महाशिवरात्रि के दिन हादसा
बताया गया की कन्हैयाचक निवासी पंकज चौधरी के 14 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार अपने कुछ साथियों के साथ गंगा स्नान के लिए गया था. महाशिवरात्रि को लेकर सभी स्नान करने घर से निकले थे. काफी देर बाद जब छोटू अपने घर नहीं लौटा तो परिजनों को अनहोनी की आशंका सताने लगी.…
गहरे पानी में ओझल हुआ किशोर
छोटू के बारे में उसे साथियों ने परिजनों को बताया कि सभी एक ही साथ स्नान कर रहे थे लेकिन छोटू गहरे पानी में चला गया. उसे बचाने की पूरी कोशिश की गयी लेकिन वह अचानक पानी में ओझल हो गया. इसके बाद अफरा-तफरी मच गई. इधर पानी में लापता किशोर की तलाश के लिए स्थानीय गोताखोर जुट गए.
घंटों बाद भी नहीं आयी SDRF की टीम
नदी के घाट पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. परिजन फिलहाल बदहवास हैं. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस एवं अंचल अधिकारी को दे दी गई है. बता दें कि घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी एसडीआरएफ की टीम नहीं पहुंची जिससे लोगों में भारी गुस्सा है.