Thursday, May 22, 2025

बिहार के एक साथ 2645 दारोगा, एएसआई और हवलदारों का तबादला, इस दिन तक सभी को नए जिलों में करना होगा योगदान

Share

बिहार में गुरुवार को एक साथ बड़ी संख्या में दारोगा, एएसआई और हवलदारों का ट्रांसफर किया गया. इन्हें 1 जून से पहले नए जिलों में योगदान देना

बिहार पुलिस मुख्यालय ने बड़े पैमाने पर दारोगा, एएसआई और हवलदारों का तबादला कर दिया है. दारोगा, सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) और हवलदारों कोटि के 2645 पुलिस पदाधिकारियों के तबादला को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) कुंदन कृष्णन ने गुरुवार को तीन अलग-अलग आदेश जारी किए.

किसे कहां भेजा गया

संबंधित अधिकारियों को 1 जून 2025 से अपने नये जिलों में योगदान देना सुनिश्चित करना होगा. इस तबादले का निर्णय 19 और 20 मई को हुई पुलिस स्थानांतरण समिति की बैठक के बाद लिया गया. पटना से 71 एएसआई, 32 दारोगा और 355 हवलदारों को अन्य जिलों में भेजा गया है. वहीं 5 मई को जारी 19858 सिपाहियों के तबादले पर पटना हाईकोर्ट द्वारा अंतरिम रोक लगाने के बाद सिपाही तबादले की प्रक्रिया फिलहाल थम गई है.

अंगरक्षक ड्यूटी वालों को फिलहाल राहत

आदेश में स्पष्ट किया गया है कि गृह विभाग (विशेष शाखा), बिहार पटना के 2 मई 2017 के निर्देशानुसार अंगरक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त अधिकारियों का स्थानांतरण फिलहाल स्थगित रहेगा. जैसे ही उनकी प्रतिनियुक्ति समाप्त होगी, उन्हें नये स्थान पर भेज दिया जाएगा.

Read more

Local News