Tuesday, February 25, 2025

बिहार के इस IAS कपल की शादी की हो रही खूब चर्चा, जानें कौन हैं SDM प्रवीण और अनामिका

Share

बिहार में इन दिनों एक आईएएस जोड़े की शादी की खूब चर्चा हो रही है. दोनों हो SDM के पद पर तैनात हैं. एक जमुई के रहने वाले हैं तो दूसरी गोपालगंज की रहने वाली. आइए जानते हैं कौन हैं ये दोनों आईएएस.

 बिहार के रहने वाले दो आईएएस अफसरों की शादी इन दिनों खूब चर्चा में है. वजह यह है कि दोनों ही आईएएस अफसर अलग-अलग जगहों पर एसडीएम के पद पर तैनात हैं और इनकी शादी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुई है. शादी के बाद बिहार के जमुई में रिसेप्शन रखा गया. जिसमें कई बड़े अफसर और नेता शामिल हुए. इन दोनों की शादी में एक और खास बात यह है कि दोनों ही 2020 बैच के आईएएस अफसर हैं और दोनों को ही तीसरे प्रयास में यूपीएससी में सफलता हासिल हुई.

कौन है IAS प्रवीण

आईएएस प्रवीण कुमार मूल रूप से जमुई के चकाई के रहने वाले हैं. फिलहाल वे नालंदा जिले के हिलसा में एसडीएम के पद पर तैनात हैं. प्रवीण ने 2020 में यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया में सातवीं रैंक हासिल की थी. इससे पहले प्रवीण ने जेईई परीक्षा पास कर आईआईटी कानपुर से बीटेक की पढ़ाई की थी. इसके बाद जब उनका मन सिविल सेवा में जाने का हुआ तो उन्होंने नौकरी छोड़ दी और यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. पहले दो प्रयासों में उन्हें सफलता नहीं मिली, लेकिन तीसरे प्रयास में उन्होंने 7वीं रैंक हासिल की और अब एसडीएम के पद पर तैनात हैं.

कौन हैं IAS अनामिका

IAS अनामिका मूल रूप से बिहार के गोपालगंज जिले के बखरी की रहने वाली हैं. फिलहाल वे उत्तराखंड के गढ़वाल जिले में SDM के पद पर तैनात हैं. अनामिका ने 12वीं तक की पढ़ाई आर्मी स्कूल यमुनानगर से की है. इसके बाद उन्होंने पुणे से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और फिर दिल्ली चली गईं. जहां उन्होंने UPSC परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी. अनामिका ने BPSC 65वीं परीक्षा में भी सफलता हासिल की, उन्हें इस परीक्षा में 8वीं रैंक मिली. लेकिन अनामिका यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने UPSC की परीक्षा भी दी और अपने तीसरे प्रयास में सफलता हासिल की और 2020 में IAS अधिकारी बन गईं.

Read more

Local News