
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने तात्कालिक चेतवानी जारी करते हुए कहा है कि अगले 3 घंटे के दौरान बिहार के 2 जिलों में भयंकर बारिश होने की संभावना है. इसे लेकर रेड अलर्ट जारी हुआ है और लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने गोपालगंज, सिवान जिले के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटे में तीव्र दर्जे की मेघ गर्जन, वज्रपात तथा वर्षा के साथ तेज हवा (हवा की गति 50-60 कि. मी. प्रति घंटे तक) की संभावना जताई है. इसे लेकर रेड अलर्ट जारी हुआ है
