बिहार में तापमान लगातार बढ़ रहा है, जिससे ठंड पूरी तरह खत्म हो चुकी है और हल्की गर्मी महसूस होने लगी है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले 48 से 72 घंटों में तापमान और बढ़ सकता है.
बिहार में मौसम इन दिनों स्थिर बना हुआ है, लेकिन तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव जारी है. दिन और रात के तापमान सामान्य से अधिक बने हुए हैं, जिससे ठंड पूरी तरह खत्म हो चुकी है. दिन में तेज धूप के कारण लोगों को हल्की गर्मी महसूस हो रही है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक कुमार गौरव के अनुसार, अगले 48 से 72 घंटों में तापमान में और वृद्धि होने का अनुमान है. इसके साथ ही पछुआ हवाओं का प्रवाह जारी रहेगा
फरवरी के अंत में बारिश के संकेत
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, असम और पाकिस्तान के अलग-अलग हिस्सों में चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है. साथ ही, एक ट्रफ रेखा गंगेटिक पश्चिम बंगाल से छत्तीसगढ़ होते हुए उड़ीसा तक फैली हुई है. इसके अलावा, पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय हो रहा है. इन सभी मौसमी गतिविधियों के प्रभाव से 28 फरवरी और 1 मार्च को बिहार के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि, फिलहाल किसी प्रकार का मौसम अलर्ट जारी नहीं किया गया है.
किन जिलों में हो सकती है बारिश?
मौसम विभाग के अनुसार, 28 फरवरी और 1 मार्च के बीच कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई और बांका जिलों में छिटपुट बारिश की संभावना है. हालांकि, बारिश की तीव्रता कम रहने की उम्मीद है, इसलिए फिलहाल किसी बड़ी चेतावनी की आवश्यकता नहीं है.
आज का मौसम कैसा रहेगा?
25 फरवरी की सुबह हल्की धुंध और मीठी धूप के साथ हुई. लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा धूप तेज होगी और हल्की गर्मी महसूस होगी. आसमान पूरी तरह साफ रहने से धूप तीखी रह सकती है. साथ ही, हल्की गति से पछुआ हवाएं भी बहती रहेंगी.