Thursday, May 1, 2025

 बिष्टुपुर में स्कॉर्पियो ने टेंपो में मारी टक्कर, गर्भवती महिला व बच्चा घायल

Share

बिष्टुपुर जी टाउन मैदान के पास बुधवार सुबह करीब 6:30 बजे एक स्कॉर्पियो (नंबर जेएच 05 डीसी 8172) ने एक टेंपो को टक्कर मार दी. टेंपो में सवार एक गर्भवती महिला अपने बच्चे के साथ थी.

गुस्साये लोगों ने चालक की पिटाई की, पुलिस को सौंपा

बिष्टुपुर जी टाउन मैदान के पास बुधवार सुबह करीब 6:30 बजे एक स्कॉर्पियो (नंबर जेएच 05 डीसी 8172) ने एक टेंपो को टक्कर मार दी. टेंपो में सवार एक गर्भवती महिला अपने बच्चे के साथ थी. उसके अलावा एक अन्य महिला व उसका बेटा भी सवार थे. टक्कर से गर्भवती महिला और एक बच्चे को हल्की चोटें आयी.हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गये और स्कॉर्पियो चालक, जुगसलाई निवासी नीतीश कुमार की पिटाई कर दी. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.घटना की सूचना मिलते ही गर्भवती महिला के परिजन मौके पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गये. वहीं, बिष्टुपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया और चालक को हिरासत में ले लिया. सभी घायल आदित्यपुर के रहने वाले थे.

टेंपो चालक दयानंद दूबे ने बताया कि टेंपो में माधव सिंह स्कूल के तीन बच्चे सवार थे. जिन्हें स्कूल छोड़ने के बाद सेंट मैरिज स्कूल दो बच्चों को छोड़ने जा रहे थे. इसी दौरान दुर्घटना हुई. जिसमें एक बच्चे और गर्भवती महिला को हल्की चोट लगी है. पुलिस ने बताया कि घायल के परिजनों की लिखित शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Read more

Local News