Sunday, May 4, 2025

बिजली विभाग ने 344 जगहों पर की छापेमारी, 31 लोगों पर केस दर्ज

Share

चास सर्किल में 57 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, 10 लाख रुपये लगाया जुर्माना

Dhanbad News : बिजली विभाग ने धनबाद सर्किल में विशेष छापेमारी अभियान चलाया है. शनिवार को कुल 344 जगहों पर हुई छापेमारी के बाद जहां 31 लोगों पर बिजली चोरी के आरोप में मामला दर्ज कराया गया है, वहीं चार लाख 83 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है. धनबाद डिवीजन में 85 जगहों पर हुई छापेमारी में नौ पर एफआइआर और दो लाख 42 हजार रुपये जुर्माना, गोविंदपुर डिवीजन में 44 जगहों पर छापेमारी में सात पर केस दर्ज कराया गया है, वहीं 61 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया. इसके अलावा निरसा डिवीजन में 129 जगहों पर छापेमारी कर सात पर मामला दर्ज कराया गया और 71 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया. झरिया डिवीजन में 86 जगहों पर छापेमारी कर आठ लोगों पर एफआइआर दर्ज कराया गया है, जबकि एक लाख एक हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है.

चास सर्किल में 296 जगहों पर हुई छापेमारी :

वहीं चास सर्किल में 296 जगहों पर छापेमारी की गयी है. 57 के खिलाफ बिजली चोरी के आरोप में मामला दर्ज कराया गया है. जबकि दस लाख दो हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है. चास डिवीजन में 109 जगहों पर छापेमारी में 13 पर मामला दर्ज कराया गया, वहीं दो लाख 51 हजार रुपये जुर्माना किया गया है. लोयाबाद डिवीजन में 79 जगहों पर छापेमारी की गयी और 17 लोगों पर मामला दर्ज कराया गया है, जबकि दो लाख 28 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है, वहीं तेनुघाट डिवीजन में 108 जगहों पर छापेमारी की गयी और 27 लोगों पर बिजली चोरी के आरोप में संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, पांच लाख 23 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है.

Table of contents

Read more

Local News