Wednesday, April 2, 2025

बाल सुधार गृह से 21 बच्चे फरार, अधिकारियों में मचा हड़कंप

Share

चाईबासा में बाल सुधार गृह से 21 बाल बंदी फरार हो गए. घटना के बाद से अधिकारियों में हड़कंप मचा है.

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय स्थित बाल सुधार गृह से 21 से अधिक बाल बंदी फरार हो गए. यह घटना मंगलवार की शाम तब हुई, जब सरहुल को लेकर शहर में जुलूस निकाला गया था.

जानकारी अनुसार शाम को बाल सुधार गृह के अंदर बाल बंदी खेल रहे थे तभी अचानक उनका आपस में झगड़ा शुरू हो गया. जिसके बाद बाल बंदियों ने जमकर उत्पात मचाया. थोड़ी देर बाद बल बंदियों में मारपीट में शुरू हो गई. उसके बाद गेट तोड़कर बाल बंदी फरार हो गए.

बाल बंदियों ने भागने के क्रम में गार्ड और सुरक्षा कर्मियों पर भी जानलेवा हमला किया है. सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ दिया. फिर उन्होंने गेट का ताला तोडा और फरार हो गये. अभी तक की जानकारी के अनुसार, 21 बाल बंदी फरार हैं. भागने वाले बाल कैदियों की संख्या बढ़ भी सकती है. घटना की जानकारी मिलने के बाद अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया है.

घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रशिक्षु आईपीएस निखिल राय, एसडीपीओ बहामन टुटी, एसडीओ संदीप अनुराग टोपनो और सदर सीओ उपेंद्र कुमार और मुफ्फसिल थाना प्रभारी रंजीत उरांव संप्रेक्षण गृह पहुंचे हैं. सम्प्रेक्षण गृह में लगभग 85 बच्चे बंद थे. बाल बंदियों के गेट तोड़कर भागते हुए किसी व्यक्ति ने वीडियो भी बनाया है. यह वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद जिले में हड़कंप मचा हुआ है.

उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने बताया कि बाल सुधार गृह से बाल बंदियों के भागने की खबर मिलने के बाद पुलिस सम्प्रेषण गृह पहुंचे हैं.सम्प्रेक्षण गृह में लगभग 85 बच्चे बंद थे. जिसमे से 21 बाल बंदी भागे हैं. कुछ बच्चों को ट्रेस कर लिया गया है. इसके लिए जिम्मेदार सुरक्षा कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

child prisoners escaped

Read more

Local News