पलामू पुलिस ने बाल गृह से फरार नाबालिग को ढूंढ लिया है. जिसके बाद उसे वापस बाल गृह भेज दिया गया है.
पलामू: जिले के बाल गृह से फरार होने वाले एक नाबालिग को पांच घंटे के अंदर बरामद कर लिया गया है. शुक्रवार की शाम पांच बजे के करीब पलामू के मेदिनीनगर में संचालित बाल गृह से एक नाबालिग फरार हो गया था. बाल गृह की तरफ से पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई थी. पुलिस बच्चे की तलाश कर रही थी. इसी क्रम में मेदिनीनगर के बेलवाटिकर के रहने वाले एक व्यक्ति ने अंजान नाबालिग के बारे में पुलिस को जानकारी दी थी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और नाबालिग को बरामद किया.
बाल गृह से एक नाबालिग के फरार होने की सूचना मिली थी. पुलिस टीम की छानबीन में नाबालिग को बरामद कर लिया गया है. पूरे मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है– देवव्रत पोद्दार, थाना प्रभारी, मेदिनीनगर टाउन
बाल गृह की टीम और पुलिस नाबालिग की तलाश में विभिन्न रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड में अभियान चला रही थी. शुक्रवार की रात करीब 9 बजे नाबालिग को बरामद कर लिया गया और वापस बाल गृह भेज दिया गया. पलामू के मेदिनीनगर में बाल गृह का संचालन दो नंबर टाउन के इलाके में होता है. पूरे मामले की जानकारी अधिकारियों को भी दी गई थी.
दरअसल, नाबालिग ओडिशा के भद्रक का रहने वाला है. शुक्रवार की सुबह रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा नाबालिग को बाल गृह को दिया गया था. जबकि नाबालिग की जानकारी परिजनों को दी गई थी. इसके लिए परिजन भी पलामू के लिए रवाना हो गए थे. इसी क्रम में शुक्रवार की शाम बाल गृह के कर्मियों को चकमा देकर नाबालिक फरार हो गया था.