Sunday, March 23, 2025

बाराबंकी में सात लोग गिरफ्तार; मोबाइल टावरों से चोरी करते थे बैटरी, पुलिस ने 28 बैटरी की बरामद

Share

बाराबंकी : जिले में पुलिस ने मोबाइल टावरों से बैटरी चोरी करने वाले एक अंतर्जनपदीय गिरोह का शनिवार को खुलासा किया है. पुलिस ने गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से चोरी की 28 बैटरियां और एक लाख रुपये नकद बरामद किए हैं. पुलिस का दावा है कि गिरोह का मास्टरमाइंड मोबाइल टावर पर तैनात एक कर्मचारी है. गैंग ने पूछताछ में बाराबंकी समेत अयोध्या में नौ वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है.


एडिशनल एसपी विकास चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि आरोपियों ने नौ चोरियां करने की बात कबूल की है. उन्होंने बताया कि गिरोह के सदस्य पल्हरी निवासी मो. अफ़ज़ल पल्हरी मोबाइल टावर पर गार्ड है. अफजल अपने साथियों नीरज, राजेश और दूसरे साथियों के साथ मिलकर शहर के बाहर लगे टावरों की रेकी कर उनमें से बैटरी चोरी कर लेते हैं, फिर उन बैटरियों को कबाड़ी को बेच देते हैं. उन्होंने बताया कि इन लोगों का एक गिरोह है. गिरोह ने बाराबंकी, अयोध्या और आसपास के जिलों में कई वारदातें की हैं. हाल ही में इन्होंने मसौली थाना क्षेत्र के सआदतगंज स्थित टॉवर से बैटरियां चोरी की हैं. पुलिस अब गिरोह के बाकी सदस्यों अफजल, नीरज और राजेश की तलाश में जुट गई है.

उन्होंने बताया कि स्वाट सर्विलांस और मसौली थाने की पुलिस ने डिजिटल डेटा और मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर शनिवार को मसौली थाने के पास स्थित नहर किनारे से सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पुलिस ने मोबाइल टावरों से चोरी की गई 28 बैटरियां बरामद कीं. गिरफ्तार युवकों में सफदरगंज थाना क्षेत्र के पल्हरी के रहने वाले पवन उर्फ सूरज, सुनील कनौजिया, आमिर खान उर्फ शेरू, राहुल कुमार उर्फ अनूप, सफदरगंज थाना क्षेत्र के चंदवारा का रहने वाला अबू सामा उर्फ ओसामा, मसौली थाने के सुरसंडा का रहने वाला मो. इरफान और नगर कोतवाली के वालदा रोड पीर बटावन का रहने वाला मो. दिलशाद है.

Table of contents

Read more

Local News