सासाराम के मोकर गांव में स्थित एक मैरेज हॉल में गया से बारात आयी थी. इसी बीच दुल्हे की गर्ल फ्रेंड पहुंची और हंगामा खड़ा कर दिया. हंगामे पर पहुंची पुलिस ने दुल्हे की जांच की तो, दुल्हा शराब के नशे में था. फिर, क्या था… दुल्हन पक्ष ने शादी तोड़ दी. बारात बैरंग लौट गई.
सासाराम स्थित अगरेर थाना क्षेत्र के मोकर गांव के एक मैरेज हॉल से पुलिस ने शराब के नशे में धुत दूल्हे और उसके एक दोस्त को रविवार की रात गिरफ्तार किया है. दुल्हा गया जिले के मुस्तफाबाद गांव निवासी कुमार अभिषेक व उसका दोस्त गया शहर के एपी कॉलोनी निवासी कुमार ज्ञान शंकर बताया जा रहा है. इसके साथ पुलिस ने एक कार भी बरामद किया है. इसकी जानकारी अगरे थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया कि रविवार की रात एक मैरेज हॉल में गया से बारात आयी थी, जिसमें दूल्हा शराब के नशे में धुत था. उसी दौरान दुल्हा की पूर्व प्रेमिका भी पहुंच गयी. जैसे ही प्रेमिका मैरेज हॉल में पहुंची. वहां का माहौल ही बदल गया.
दुल्हा और उसकी प्रेमिका के बीच बहस देख दंग रह गे बाराती-घाराती
मैरेज हॉल में दुल्हा व उसकी पूर्व प्रेमिका के बीच बहस होने लगी. जिसको देख दूल्हे के साथ आए बाराती भी दंग रह गये. तभी यह खबर दुल्हन के परिजनों तक पहुंच गया. जिसके बाद मामला गंभीर हो गया. तो दुल्हन के परिजनों ने इसकी सूचना अगरेर थाने की पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दूल्हे से पूरी बात की जानकारी लेने लगी. तभी पता चला कि शराब के नशे में दूल्हा पूरी तरह धुत है. जब उससे पूछ ताछ हुई तो उसके पास से एक शराब की बोतल बरामद हुई. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद दूल्हा की प्रेमिका वहां से निकल गयी. दूल्हे को पुलिस थाने ले आयी. इस घटना के बाद शादी का माहौल पूरा गमगीन हो उठा. दुल्हन ने जब यह करतूत दोनों के बीच देखी तो उसने शादी से इन्कार कर दिया. उसके बाद बाराती बिना दुल्हन के वापस लौट गये.
अगरेर थाना में शराबी दूल्हे का आया पहला मामला
वर्ष 2016 में हुई शराबबंदी के बाद बाराती शराब पीते हुए और शराब पार्टी होते हुए पुलिस ने छापेमारी कर कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. लेकिन, यह पहला ऐसा मामला है कि जिसमें घोड़ी चढ़ने से पहले दूल्हा शराब के नशे में सीधे हवालात में पहुंच गया. जिसके बाद शराबबंदी को लेकर कई सवाल खड़े होने लगे है कि उत्पाद व पुलिस की नजर होने के बावजूद भी होटलों में शराब पहुंच रही है. साथ लोग ऐसा भी कह रहे है कि शादी एक पवित्र बंधन होती है. शराब व अन्य नशीले पदार्थ की सेवन से दुल्हें को परहेज करनी चाहिए.