Monday, May 12, 2025

 बारात आये लोगों पर ईंट पत्थर से हमला, तीन लोग घायल

Share

गवां गांव में शुक्रवार की रात बारात आये लोगों के साथ ईंट-पत्थर से मारपीट की गयी. मारपीट में तीन व्यक्ति गंभीर रुप से जख्मी हो गये. जख्मी व्यक्ति में बेलागंज थाना क्षेत्र के नेऊरी गांव के नरेश यादव, मोनु कुमार एवं अंकुश कुमार शामिल हैं.

घोसी. नगवां गांव में शुक्रवार की रात बारात आये लोगों के साथ ईंट-पत्थर से मारपीट की गयी. मारपीट में तीन व्यक्ति गंभीर रुप से जख्मी हो गये. जख्मी व्यक्ति में बेलागंज थाना क्षेत्र के नेऊरी गांव के नरेश यादव, मोनु कुमार एवं अंकुश कुमार शामिल हैं. बताया जाता है कि नगवां गांव निवासी रामकृत यादव के पौत्री का शादी संपन्न होनी थी. उसी में बेलागंज थाना क्षेत्र के नेऊरी गांव से बारात आया था. उस बारात में डीजे बज रहा था. बताया जाता है कि डीजे बजने के दौरान डीजे से बज रहे गाना का लैपटॉप नगवां गांव के कुछ लोगों द्वारा छीनने का प्रयास करने लगा. जब बारात पक्ष के द्धारा इसका विरोध किया गया, तो नगवां गांव के कुछ लोगों द्वारा ईंट-पत्थर से मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. इस घटना की जानकारी घोसी थाने की पुलिस को दिया गया. सूचना पाकर घोसी थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंच कर इसकी छानबीन शुरू कर दिया गया. इस दौरान घोसी थाने की पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है. सभी जख्मी व्यक्ति का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी में कराया गया है. इस सिलसिले में बारात पक्ष के लोगों द्वारा घोसी थाने में लिखित आवेदन दिया गया है.

Table of contents

Read more

Local News