Sunday, May 18, 2025

बाराती गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, एक बच्ची की मौत, 7 घायल

Share

सेन्हा कब्रिस्तान के समीप कल शनिवार की देर रात शादी समारोह से लौट रही बाराती गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. गाड़ी में सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये हैं. वहीं इलाज के क्रम में एक बच्ची की मौत हो गयी.

लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के सेन्हा कब्रिस्तान के समीप कल शनिवार की देर रात शादी समारोह से लौट रही बाराती गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. गाड़ी में सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये हैं. वहीं इलाज के क्रम में एक बच्ची की मौत हो गयी.

चालक को आयी झपकी और अनियंत्रित हुई गाड़ी

पुसो थाना क्षेत्र के लरंगो से बाराती वापस लौट रहे थे. इसी दौरान सेन्हा कब्रिस्तान के पास अचानक गाड़ी अनियंत्रित हो गयी और रोड के किनारे एक विशाल बरगद के पेड़ से जा टकरायी. इस हादसे में गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. जबकि गाड़ी में सवार लोग घायल हो गये. ग्रामीणों की सहायता से सभी घायलों को सदर अस्पताल लोहरदगा पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान एक बच्ची की मौत हो गयी. प्राथमिक इलाज के बाद सभी घायलों को रिम्स रांची रेफर किया गया.

Read more

Local News