बक्सर में शुक्रवार देर रात शादी की खुशी मातम में बदल गई, जब बारात से लौट रही एक स्कार्पियो गरहथा पुल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में दूल्हे के दोस्त और भांजी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
बिहार के बक्सर जिला के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात भीषण सड़क हादसे के बाद शादी की खुशी मातम में बदल गई. बारात से लौट रही एक स्कॉर्पियो कार गरहथा पुल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दर्दनाक हादसे में दूल्हे के दोस्त मोनू बिंद (22) और उसकी भांजी राधिका कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
गरहथा पुल पर हुआ हादसा
हादसा रात करीब 11 बजे एनएच-922 पर हुआ. स्कॉर्पियो की टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह कई मीटर दूर जाकर गिरी और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. कार में सवार लोग सीटों के बीच फंस गए, जिससे उन्हें निकालने में घंटों मशक्कत करनी पड़ी.
शादी से लौट रहे थे सभी
मृतक और घायल सभी लोग भरियार निवासी संजय बिंद की बारात में शामिल होकर लौट रहे थे. शादी ब्रह्मपुर के एक मैरेज हॉल में आरा की रेणु कुमारी से हुई थी. हादसे के वक्त दूल्हे के परिवार के सदस्य और रिश्तेदार स्कार्पियो से घर लौट रहे थे.
पुलिस और ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू
इस भीषण सड़क हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. सभी घायलों को बक्सर जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घायलों में कुछ की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
हादसे ने ली दो जिंदगियां
मृतकों की पहचान भरियार के रहने वाले मोनू बिंद और बिहिया की रहने वाली सुमित बिंद की पुत्री राधिका कुमारी के रूप में हुई है. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे परिवार में कोहराम मच गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि हादसा किस कारण हुआ.