Monday, May 12, 2025

बारातियों से भरी बस पर गिरी हाइटेंशन तार, दो की मौत, डेढ़ दर्जन हुए घायल

Share

देवघर से सटे कटोरिया प्रखंड अंतर्गत जयपुर थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह बारातियों की भरी बस पर हाइटेंशन तार गिर गयी. इसमें दो लोगों की मौत हो गयी.

बांका जिले के कटोरिया प्रखंड अंतर्गत जयपुर थाना क्षेत्र के बाराकोला गांव के समीप सोमवार की सुबह हाइटेंशन बिजली का तार टूटकर बारातियों से भरी बस पर गिर गयी. इससे पूरे बस में करंट दौड़ गयी. इस हादसे में दो बारातियों की झुलसकर घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि करीब डेढ़ दर्जन बाराती गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों को बेहतर इलाज को लेकर देवघर व बांका सदर अस्पताल रेफर किया गया है. बस के भीतर व छत पर लगभग 80 बाराती सवार थे. ड्राइवर, खलासी सहित अन्य सुरक्षित बाराती दुर्घटना के बाद मौके से भाग निकले. दूल्हा व दुल्हन कार पर सवार थे. जानकारी के अनुसार, बौंसी थाना क्षेत्र की सांगा पंचायत के कुम्हरभाग गांव निवासी भैरो सिंह के पुत्र शंकर सिंह की शादी जयपुर थाना क्षेत्र की कोल्हासार पंचायत अंतर्गत काल्हाडिंडा गांव निवासी केवल राय की पुत्री अर्चना कुमारी के साथ संपन्न होने के बाद बारातियों से भरी बस सोमवार की सुबह वापस लौट रही थी. इसी दौरान बाराकोला मोड़ पर 11 हजार वोल्ट का तार टूटकर बिजली बस के ऊपर गिर गया. जिससे पूरे बस में करंट दौड़ गयी. हादसे में कुम्हरभाग गांव निवासी जेबलाल सिंह का 14 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार व तेलियाकुरा गांव निवासी तिवारी किरदार का 35 वर्षीय पुत्र विजय पहाड़िया की मौके पर ही मौत हो गयी. घायलों को पहले कटोरिया अस्पताल व जयपुर उपस्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये देवघर सदर अस्पताल रेफर किया गया. देवघर अस्पताल में जिन झुलसे बारातियों का इलाज चल रहा है, उनमें गोड्डा जिले के पौड़ेयाहाट निवासी सात वर्षीय पूजा कुमारी सहित मुकेश कुमार, बांका जिले के बौंसी थाना क्षेत्र के कुम्हरभाग गांव निवासी गोवर्धन सिंह, राजेंद्र सिंह, नंदकिशार सिंह, महेंद्र सिंह, जया कुमारी, शिकार मुर्मू, लक्ष्मी कुमारी, कुरुमटांड़ निवासी सुजीत मुर्मू, मड़वाबांध निवासी पार्वती कुमारी व सरैयाहाट थाना क्षेत्र के कारुडीह निवासी शुभम कुमार शामिल हैं. सभी को पिकू और बर्न वार्ड में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है. सूचना मिलते ही सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी ने अस्पताल पहुंचकर मरीजों का हालचाल लिया और चिकित्सकों को हरसंभव इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. मौके पर डीएस डॉ प्रभात रंजन, डॉ शरद कुमार और सर्जन डॉ चितरंजन कुमार पंकज भी मौजूद रहे.

12 बारातियों का देवघर में चल रहा इलाज

बस की छत पर बैठे थे कई बारातीफोटो 12 बीएएन 100 जख्मी को अस्पताल पहुंचाते कर्मी, 101 दादा की गोद में जख्मी पोती , 102 गंभीर रूप से जख्मी युवक, 103 झुलसी बच्ची को एंबुलेंस तक ले जाते कर्मी

Table of contents

Read more

Local News