Thursday, January 23, 2025

बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री को क्यों दे डाली ऐसी नसीहत?

Share

रांची न्यूज़ : बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार और हेमंत सोरेन पर एक बार फिर करारा हमला बोला है. उन्होंने मुख्यमंत्री को माताओं बहनों का मजाक न बनाने की सलाह दी है।दरअसल बीजेपी के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष ने विधवा पेंशन बंद करने का आरोप लगाया है।

उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर कहा कि हेमंत सोरेन जी नींद से जागिए और माताओं-बहनों की मजबूरी का मजाक बनाना बंद कीजिए.

बाबूलाल मरांडी बोले- माताओं-बहनों की स्थिति खराब

झारखंड के पहले मुख्यमंत्री रहे बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि हमारी विधवा माताओं-बहनों की स्थिति आज बेहद दयनीय और चिंताजनक हो गई है. ऐसा इसलिए हो रहा है कि इस सरकार में उन्हें भारी संकट और उपेक्षा का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने आगे कहा कि विधना पेंशन पिछले 5-6 महीनों से बंद है. यह उनकी जिंदगी का एकमात्र सहारा था उसे इस सरकार ने बंद कर दिया.

विधवा पेंशन का पैसा- मंईयां सम्मान योजना के लिए किया ट्रांसफर : बाबूलाल मरांडी

बाबूलाल मरांडी ने अपने आगे की पोस्ट में लिखते हैं कि ”महिलाएं कह रही हैं, सरकार ने विधवा पेंशन फंड का पैसा “मंईयां सम्मान योजना” के लिए ट्रांसफर कर दिया है. जिससे उनकी पेंशन रुक गई है. बीजेपी के इस दिग्गज नेता ने लिखा कि पेंशन बंद होने से उनकी रोजमर्रा की जिंदगी में समस्याएं बढ़ गईं हैं. कई महिलाएं भोजन, दवाइयों और अन्य जरूरतों के लिए संघर्ष कर रही हैं. लेकिन इसके बाद भी हेमंत सरकार उनकी मजबूरी और दर्द को नजरअंदाज करके उनकी स्थिति का मज़ाक बना रही है.

विधवा पेंशन तत्काल बहाल हो : बाबूलाल मरांडी

बाबूलाल मरांडी ने लिखा है कि एक योजना की कीमत पर दूसरी योजना को आगे बढ़ाना किसी भी तरह से न्यायसंगत नहीं है. सरकार को यह समझना होगा कि हमारी विधवा माताओं बहनों के जीवन में पेंशन की कितनी अहम भूमिका है. इसलिए हेमंत सोरेन जी आप तत्काल विधवा पेंशन को बहाल कीजिए.

Read more

Local News