Monday, March 31, 2025

बाइक सवार अपराधियों ने 2 एमआर से लूटे 4 लाख, पुलिस को खुली चुनौती, इलाके में दहशत

Share

पीड़ितों ने बताया कि हम लोगों ने अपराधी को आते देखा और ईट उठकर चालाना चाहा तब तक अपराधियों ने पिस्तौल निकाला और मौके से तरवारा मोड़ की तरफ फरार हो गए . हमने हल्ला हंगामा किया लेकिन दोनों भागने में सफल रहे हैं. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दिया और पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई.

सिवान जिला के सराय थाना क्षेत्र के हरदिया मोड़ के समीप स्थित होंडा एजेंसी के सामने शनिवार की दोपदर दिनदहाड़े हथियार के बल पर अपराधियों ने दो एमआर से चार लाख रुपये लूट लिया. पीड़ित एमआर थाना क्षेत्र के चांप निवासी नीरज कुमार और विजय कुमार हैं. घटना के संबंध में पीड़ित नीरज कुमार ने बताया कि हमलोग एमआर का काम करते हैं. मुझे तीन लाख का चेक और विजय को एक लाख का चेक मिला था.

बाइक का पीछा किया लेकिन…

शनिवार की दोपहर तकरीबन 1:00 बजे हम लोग बबुनिया मोड़ स्थित एसबीआई बाजार शाखा से रुपए की निकासी कर बैग में लेकर अपने घर चांप लौट रहे थे. अभी हम लोग बाइक से देव होंडा एजेंसी के सामने ही पहुंचे थे तब तक पीछे से एक बाइक पर सवार दो अपराधी आए और बैग लूटकर भागने लगे. हम लोगों ने बाइक का पीछा किया तभी पीछे बैठा अपराधी पिस्तौल निकाल कर गोली चलाने को तैयार हो गया. जिसके बाद हम लोग पीछे रुक गए.जिसके बाद आगे हरदिया मोड़ पर काफी ट्रैफिक जाम था. अपराधी भाग नहीं पाए फिर पुनः वापस लौट गए.

पल्सर बाइक पर सवार थे दोनों अपराधी

पीड़ित विजय ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले अपराधी एक ब्लू रंग के पल्सर बाइक पर सवार थे .वही बाइक चलाने वाला अपराधी हेलमेट पहना हुआ था. जबकि हाथ में बैग और पिस्तौल लिए अपराधी का चेहरा साफ दिख रहा था. जिसे देखने पर पहुंचना जा सकता है.

दिनदहाड़े लूटपाट की घटना दुकानदारों में दहशत

स्थानीय लोगों ने बताया कि दिनदहाड़े सीवान छपरा मुख्य मार्ग पर लूटपाट की घटना यह पुलिस को खुली चुनौती है. इधर इस घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों में दहशत का माहौल है. क्योंकि जिस स्थान पर अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. उस स्थान पर एक बैंक ,एक बाइक एजेंसी सहित कई बड़ी-बड़ी दुकान चलती है. इस लूटपाट की घटना के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपराधी कभी भी घटना को अंजाम दे सकते हैं

क्या बोले थानाध्यक्ष

मामले में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि घटना हुई हैं. जिसकी जांच की जा रही हैं. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा हेलमेट पहना हुआ था. जबकि हाथ में बैग और पिस्तौल लिए अपराधी का चेहरा साफ दिख रहा था. जिसे देखने पर पहुंचना जा सकता है.

आधा घंटा तक ललन कॉम्प्लेक्स में रुके थे एमआर

पीड़ित ने बताया कि बैंक से रुपए की निकासी करने के बाद हम लोग ललन कॉम्प्लेक्स में एक काम के लिए तकरीबन आधा घंटा रुके हुए थे.इसके बाद हम लोग अपनी बाइक पर सवार होकर घर के लिए रवाना हुए .जहां अपराधीयों ने देव होंडा का समीप घटना को अंजाम दे दिया.

Read more

Local News