Monday, April 21, 2025

बर्मामाइंस में बवाल, पुराने विवाद को लेकर जमकर चली तलवार, आधा दर्जन लोग पहुंचे अस्पताल

Share

जमशेदपुर के बर्मामाइंस में पुराने विवाद के चलते दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई। लाठी-डंडों और तलवारों का इस्तेमाल हुआ जिसमें छह लोग घायल हो गए। घायलों का एमजीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है। दोनों पक्षों ने बर्मामाइंस थाने में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। जमशेदपुर में इस घटना से तनाव का माहौल है।

बर्मामाइंस थाना अंतर्गत ईस्ट प्लांट बस्ती में सोमवार की शाम पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई।देखते ही देखते लाठी डंडा के साथ तलवार निकल गया। इस हिंसक घटना में एक महिला समेत छह लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया जहां सभी का इलाज चल रहा है।घायलों में एक पक्ष के जगजीवन सिंह व लीला देवी, जबकि दूसरे पक्ष के राजीव कुमार, आयुष कुमार, संजीव कुमार व ऋतिक कुमार शामिल हैं।

घटना के संबंध में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ बर्मामाइंस थाना में लिखित शिकायत किया है। दोनों ने एक-दूसरे के घर में घुसकर गाली गलौज के साथ मारपीट कर जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कराया है।घटना में आयुष कुमार की उंगली कट गई, जबकि संजीव कुमार के सिर में चोट व लीला देवी को नाक में चोट आई है।

अश्लील इशारों से शुरू हुआ विवाद, तलवार तक पहुंचा

एक पक्ष के जगजीवन सिंह के परिजन ने बताया कि राजीव कुमार, संजीव सिंह और अन्य लोग उनके घर में घुस आए और तलवार व लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे लीला देवी व जगजीवन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।परिजन ने बताया कि दूसरे पक्ष के लोग महिला के साथ अश्लील इशारे करते थे, जिसके कारण विवाद बढ़ता गया और आज तलवार तक पहुंच गया।वहीं दूसरे पक्ष के राजीव कुमार ने बताया कि जगजीवन सिंह का भांजा मंगल उनपर अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहा था। जब वह उससे पूछने गए तो उसने तलवार से हमला कर दिया।राजीव ने बताया कि पूर्व में भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हो चुका है और इसकी शिकायत थाने में की गई थी। थाने में मामला दर्ज होते ही पुलिस जांच पड़ताल कर दोनों पक्षों पर कार्रवाई करेगी।

Read more

Local News