Sunday, March 16, 2025

बच्चों की हत्या कर पिता के आत्महत्या के मामले की एसपी ने की जांच, कहा- हर बिंदु पर है नजर

Share

गिरिडीह में चार लोगों की मौत के मामले की जांच तेज कर दी गई है.

गिरिडीह: जिले के खुखरा थाना क्षेत्र के महेशलिट्टी गांव में एक घर में मिले तीन बच्चों और उनके पिता के शव के मामले की सुबह से ही जांच की जा रही है. दोपहर में जिले के एसपी डॉ. बिमल कुमार भी पहुंचे. एसपी उस कमरे में गए, जहां तीनों बच्चों के शव पड़े थे. उन्होंने काफी देर तक कमरे का अवलोकन किया. फिर उस स्थान पर गए, जहां सनाउल ने आत्महत्या की थी.

दोनों स्थानों का अवलोकन करने के बाद एसपी ने मृतक के भाई के साथ-साथ अन्य परिजनों से भी बात की. फिर उन्होंने मौके पर मौजूद डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद से भी पूरी घटना को समझा. इसके बाद उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह बात सामने आई है कि परिवार के मुखिया ने अपने बच्चों की गला दबाकर हत्या कर दी और आत्महत्या कर ली.

हालांकि एफएसएल टीम, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम वहां पहुंच रही है. खोजी कुत्ता भी बुलाया गया है. पूरी जांच की जाएगी, पोस्टमार्टम कराया जाएगा, उसके बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकेगा. एसपी ने एसडीपीओ को इस मामले की गंभीरता से जांच करने का निर्देश दिया है.

क्या है मामला

यहां आपको बता दें कि महेशलिट्टी स्थित घर से पिता और उसके तीन बच्चों का शव बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि पिता ने अपने बच्चों की हत्या की और फिर खुदकुशी कर ली. यह घटना शनिवार आधी रात की बताई जा रही है. रविवार की सुबह एक लड़की ने शव देखा जिसके बाद शोर मच गया. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. मृतकों में महेशलिट्टी निवासी 36 वर्षीय सनाउल अंसारी, सनाउल की बेटियां आफरीन परवीन (12 वर्ष), सफाउल (6 वर्ष), जैबा नाज (8 वर्ष) शामिल हैं.

Giridih SP

Read more

Local News