Tuesday, March 18, 2025

बगोदर में भाजपा नेता रघुवर दास ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सरकार पर बहन-बेटियों का अपमान करने का आरोप लगाया है.

Share

 पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा है कि हेमंत सरकार मंईयां सम्मान योजना के नाम पर बहन-बेटियों का अपमान कर रही है. चुनाव के समय बड़े-बड़े विज्ञापनों के माध्यम से इंडिया गठबंधन ने वादा किया था कि 18 से 50 वर्ष की बहन-बेटियों को प्रति माह 2500 रुपये दिए जाएंगे, मगर सरकार ने अब इसमें छंटनी शुरू कर दी है. इससे यह साफ है कि मंईयां सम्मान योजना के नाम पर सरकार योजना के लाभुकों का अपमान कर रही है. यह बातें रघुवर दास ने रविवार को बगोदर में मीडिया से बातचीत के क्रम में कही.

बगोदर में थोड़ी देर के लिए ठहरे थे रघुवर

आपको बता दें कि गिरिडीह के घोड़थम्भा की घटना का जायजा लेने के बाद रांची लौटने के क्रम में रघुवर दास बगोदर में भाजपा नेता आशीष कुमार उर्फ बोर्डर के घर पर रुके थे. इसके पहले पूर्व सीएम रघुवर दास का भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरिया और बगोदर में गर्मजोशी से स्वागत किया. पूर्व सीएम ने नेताओं और कार्यकर्ताओं का हाल-चाल जाना. साथ ही संगठन विस्तार पर चर्चा की और कार्यकर्ताओं को कई अहम टिप्स भी दिए.

हेमंत सरकार पर साधा निशाना

इस बीच उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि 18 से 50 साल की बहन-बेटियों और महिलाओं को प्रति महीने 2500 रुपये देने की इंडिया गठबंधन ने घोषणा की थी. दिसंबर तक 57 लाख महिलाओं के खाते में रुपये दिए भी गए. लेकिन चुनाव के बाद सरकार ने इसमें छंटनी शुरू कर दी है.

उन्होंने कहा है कि 18 से 50 साल की उम्र की बहन-बेटी और महिलाओं की संख्या झारखंड में 70 लाख है. हेमंत सरकार को उन तमाम महिलाओं को 2500 रुपये प्रति महीने देना चाहिए. इस मौके पर भाजपा नेता आशीष कुमार उर्फ बोर्डर, प्रखंड प्रमुख आशा राज, गोल्डन जायसवाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Read more

Local News