Saturday, May 24, 2025

बक्सर में सुबह-सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग, 3 लोगों की मौत, 2 की हालत गंभीर

Share

बिहार के बक्सर में बालू गिराने के विवाद में पांच लोगों को गोली मार दी गयी. तीन लोगों की मौत इस हादसे में हुई है जबकि दो लोगों की हालत गंभीर है.

बिहार के बक्सर जिले में तीन लोगों की हत्या कर दी गयी.राजपुर थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव में बालू की खरीद-बिक्री के मामले में गांव के ही तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पांच लोगों को गोली मारी गयी जिनमें दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.

बालू गिराने के विवाद में फायरिंग

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, जलहरा कौवा खोंच मुख्य पथ पर अहियापुर गांव के नजदीक रोड पर बालू गिराने के मामले को लेकर दो पक्षों में विगत एक दिन पूर्व कहा सुनी हुई थी.जिस मामले में शनिवार की अहले सुबह गांव के ही कुछ लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिसमें पांच लोगों को गोली लगी. जिसमें से दो कि घटनास्थल पर ही दर्दनाक हो गई. जबकि एक व्यक्ति की मौत अस्पताल जाने क्रम में हो गयी.

दो लोगों की हालत गंभीर

वहीं दो की हालत अभी गंभीर बनी हुई है. मृतकों की पहचान अहियापुर निवासी 40 वर्षीय सुनील सिंह पिता दया शंकर सिंह, 50 वर्षीय विनोद सिंह पिता बबन सिंह एवं 35 वर्षीय वीरेंद्र सिंह पिता काशीनाथ सिंह है. जिसमें दो अन्य की हालत गंभीर है. जिसमें पूजन सिंह पिता ललन सिंह 40 वर्ष एवं मंटू सिंह पिता दया शंकर सिंह 35 वर्ष है.

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

घटना की खबर आग की तरफ फैलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई .घटना से आहत परिजनों एवं ग्रामीणों ने चौसा कोचस मुख्य पथ को जलहरा बाजार के समीप जाम कर दिया है. वहीं जलहरा कौवा खोंच मुख्य पथ पर भी गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई है.

एसपी भी मौके पर पहुंचे

घटनास्थल पर पहुंचे थाना अध्यक्ष संतोष कुमार शांति व्यवस्था कायम करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. फिर भी परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. मौके पर पहुंचे डीएसपी धीरज कुमार एवं एसपी शुभम आर्य मामले की गहन जांच पड़ताल में लगे हुए हैं. समाचार लिखे जाने तक अभी पुलिस कैंप कर रही है.

Read more

Local News