Monday, April 14, 2025

 बक्सर में बिहार पुलिस पर हमला, शराब माफिया ने की फायरिंग

Share

बेखौफ अपराधियों ने उत्पाद विभाग की टीम पर हमला किया है. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने पुलिस पर अचानक फायरिंग करना शुरू कर दी. इस घटना में पुलिसकर्मी बाल बाल बचे.

 पटना. बिहार के पूर्व डीजीपी आरएस भट्टी ने अपने पुलिस अधिकारियों से अपराधियों को दौड़ाने की बात कहते थे, पर आज अपराधी ही उनकी पुलिस को दौड़ा रही है और हमले कर रही है. आये दिन बिहार में कहीं न कहीं पुलिस पर हमले हो रहे हैं. ताजा मामला बक्सर का है. यहां बेखौफ अपराधियों ने उत्पाद विभाग की टीम पर हमला किया है. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने पुलिस पर अचानक फायरिंग करना शुरू कर दी. इस घटना में पुलिसकर्मी बाल बाल बचे.

उत्पाद विभाग की टीम पर हमला

पूरा मामला बक्सर के राज घाट का है. यहां तड़के शराब माफियाओं ने उत्पाद विभाग की पुलिस टीम पर हमला कर दिया. जानकारी अनुसार अवैध शराब उतारने की सूचना पर पहुंची टीम पर धंधेबाजों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. गनीमत रही कि पुलिसकर्मी किसी तरह अपनी जान बचाकर सुरक्षित निकलने में सफल रहे. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

शराब माफियाओं ने बरसाई गोली

मिली जानकारी के अनुसार, उत्पाद विभाग को सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से नाव के जरिए बड़ी मात्रा में शराब राज घाट के पास लाई जा रही है. सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम सुबह करीब चार बजे मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस को देखते ही तस्कर फायरिंग करते हुए भाग निकले. पुलिस ने घटनास्थल से दो बड़े बोरों में बंद शराब और एक मोटरसाइकिल जब्त की है. घटना की जानकारी मिलते ही टाउन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

अब तक दो की गिरफ्तारी

अधिकारियों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से शराब माफियाओं की पहचान कर ली गई है और अब तक चार लोगों को चिन्हित किया गया है. सूत्रों के अनुसार, अब तक दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है, हालांकि पुलिस ने इस पर आधिकारिक रूप से कुछ भी कहने से इनकार किया है. बाकी फरार आरोपितों की तलाश में छापेमारी जारी है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

Bihar Police

Read more

Local News