Friday, March 28, 2025

बंद आवास से सवा दो लाख की संपत्ति चोरी

Share

गोविंदपुर थाना अंतर्गत करमाटांड़ स्थित स्मार्ट सिटी निवासी राजेंद्र सिंह के बंद आवास का ताला तोड़कर अपराधियों ने दो लाख 23 हजार की संपत्ति चोरी कर ली.

गोविंदपुर थाना अंतर्गत करमाटांड़ स्थित स्मार्ट सिटी निवासी राजेंद्र सिंह के बंद आवास का ताला तोड़कर अपराधियों ने दो लाख 23 हजार की संपत्ति चोरी कर ली. चोरी गये सामान में जेवर व नकद राशि भी शामिल हैं. गोविंदपुर थाना को दिये आवेदन में उन्होंने कहा है कि 27 फरवरी को घर का ताला बंदकर वे लोग अपने पैतृक गांव एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने चले गये थे. घर जब लौटे तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा मिला. वहीं कमरे में रखे अलमारी और बक्सा भी टूटा हुआ था. दीवान के सामान को भी इधर-उधर बिखेर दिया गया था. चोरी गये सामान में सोने की दो काम बाली, दो चूड़ी, चार ज्योतिया, चांदी के 10 सिक्के, तीन सेट चांदी की पायल, एक चांदी की कटोरी एवं नकद दस हजार रुपये समेत कुल दो लाख 23 हजार रुपये की संपत्ति शामिल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Table of contents

Read more

Local News