Tuesday, March 18, 2025

फौजी सूरज राय को जेल भेजने के मामले ने पकड़ा तूल, रिटायर्ड फौजियों का प्रदर्शन, DC ने दिया ये आश्वासन

Share

जुगसलाई पुलिस ने तीन दिन पहले फौजी सूरज राय को हथकड़ी लगाकर जेल भेज दिया था. ये मामला तूल पकड़ता जा रहा है. रिटायर्ड फौजियों ने सोमवार को डीसी ऑफिस के समक्ष प्रदर्शन किया और बिना शर्त रिहाई के साथ दोषियों पर कार्रवाई की मांग की.

 जमशेदपुर-जुगसलाई पुलिस द्वारा सेना के हवलदार सूरज राय को गिरफ्तार कर जेल भेजने का मामला तूल पकड़ चुका है. सोमवार को रिटायर्ड फौजियों ने डीसी ऑफिस पर विरोध-प्रदर्शन किया और बिना शर्त रिहाई की मांग की. अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के बैनर तले पूर्व सैनिकों के प्रतिनिधिमंडल ने पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त (डीसी) अनन्य मित्तल को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा. डीसी ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया और बताया कि एसएसपी से बातचीत कर जल्द उचित कदम उठाये जायेंगे. प्रदर्शन के दौरान जिला संयोजक राजीव रंजन सिंह के अलावा रांची आर्मी के डिप्टी सीईओ ब्रिगेडियर राजकुमार, आर्मी कैंप सोनारी के कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल तौफिक, ब्रिगेडियर रणविजय सिंह, ब्रिगेडियर प्रदीप कुमार झा, ब्रिगेडियर बैजनाथन, कर्नल सी नाथ, कमांडर रमण, भूषण सिंह, बीबी बंसल समेत काफी संख्या में रिटार्यड फौजी व अधिकारी मौजूद थे.

पुलिस की कार्रवाई पर सवाल


अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जिला संयोजक राजीव रंजन सिंह ने बताया कि 14 मार्च को जुगसलाई थाने के ड्राइवर छोटू बिल्ला और हवलदार सूरज राय के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद थाना प्रभारी ने फौजी को बुलाकर शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया और बिना उचित कानूनी प्रक्रिया के हथकड़ी लगाकर जेल भेज दिया. पूर्व सैनिकों ने इस कार्रवाई को गलत बताते हुए कहा कि सेना के जवान को गिरफ्तार करने से पहले उसकी यूनिट (जम्मू) या स्थानीय सेना इकाई को सूचित करना जरूरी था, लेकिन पुलिस ने यह नियम तोड़ दिया.

पूर्व सैनिकों ने की ये मांग


पूर्व सैनिकों ने मांग की है कि सूरज राय को बिना शर्त तत्काल रिहा किया जाये और मामले की न्यायिक जांच करायी जाए. झूठे आरोप हटाने और दोषी पुलिसकर्मियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की भी मांग की. इसके अलावा पूर्व सैनिकों ने भविष्य में सैन्य कर्मियों से जुड़े मामलों में उचित प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने की मांग की.

जांच करने पहुंचे डीआईजी


फौजी की गिरफ्तारी को लेकर विवाद बढ़ने के बाद कोल्हान डीआईजी मनोज रतन चौथे सोमवार को जुगसलाई थाना पहुंचे. उन्होंने एसएसपी किशोर कौशल, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में मामले की जांच की. डीआईजी ने थाना प्रभारी, ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों और गश्ती दल से पूछताछ की. उन्होंने घटना स्थल का भी निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों से जानकारी ली.

सेना ने भी उठाया मामला


सेना के अधिकारी भी इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं. सोमवार को सोनारी आर्मी कैंप के लेफ्टिनेंट कर्नल तौफिक जेल जाकर सूरज राय से मिले और घटना की जानकारी ली. इस बीच रक्षा मंत्रालय को भी पूरे मामले की सूचना दी गयी है.

Table of contents

Read more

Local News