Saturday, April 12, 2025

फंदा लगाकर युवक ने की खुदकुशी

Share

समस्तीपुर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुधपुरा वार्ड चार में एक युवक ने गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. गुरुवार रात घर के अंदर कमरे में फंदे से झूलता उसका शव बरामद हुआ. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. मृतक की पहचान दुधपुरा वार्ड चार निवासी स्व. नागेन्द्र साह के पुत्र 40 वर्षीय चंदन साह के रुप में बताई गई है. मृतक के छोटे भाई सुरज कुमार ने बताया कि उसका बड़ा भाई चंदन साह मुहल्ले में चाय की दुकान संचालित करते थे. वह बीते एक माह से घरेलू कलह के कारण डिप्रेशन में थे. एक माह पूर्व चंदन और उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. उसकी पत्नी अपने बच्चों के साथ मायके चली गई. बीते 1 अप्रैल को चंदन अपनी पत्नी और बच्चों को मायके से बुलाने गया था. वहां उसके साथ मारपीट की गई. वह जख्मी हालत में अपने घर पहुंचा. गुरुवार शाम उसने घर के अंदर गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर लिया. थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद ने बताया कि सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. आवेदन मिलते ही अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.

Table of contents

Read more

Local News