प्राथमिकी में वैशाली जिला के बेलसर थाना के बेलवर निवासी परमानंद सिंह, पुष्पा रानी , कल्याण सिंह, आनंद, निधि कुमारी, सुप्रिया कुमारी व परमानंद सिंह के निजी चालक राम जन्म ठाकुर को नामजद आरोपी बनाया है. पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच में जुट गयी है
मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के फरदो नया पेठिया के समीप गोली मारकर हुए प्रॉपर्टी डीलर राम किशोर चौधरी उर्फ टुनटुन चौधरी (59) की हत्या में नया मोड़ आया है. मृतक के पिता 86 वर्षीय रामेश्वर चौधरी ने सदर थाने में हत्या को लेकर जो प्राथमिकी दर्ज करायी है इसमें पोता चंदन कुमार के ससुराल पक्ष के लोगों के द्वारा केस मैनेज करने को लेकर किये जा रहे 50 लाख नकदी, पताही में दो कट्ठा जमीन व ड्राइवर के लिए 10 धुर जमीन नहीं देने पर किराये के पांच शूटर हायर करके हत्या कराने का आरोप लगाया है.
जानें घटनाक्रम
थाने में दर्ज प्राथमिकी में रामेश्वर चौधरी ने बताया है कि उनका पुत्र राम किशोर चौधरी उर्फ टुनटुन चौधरी रोजाना की भांति मंगलवार की रात्रि नौ बजे पान खाने के लिए भगवानपुर यादव नगर गेट के पास बनारसी पान दुकान पर गए थे. वहां अपने कुछ परिचितों से सामान्य बातचीत करने के बाद रात्रि साढ़े दस बजे घर वापस लौटने के दौरान में उत्तम मीट पराठा हाउस एनएच- 102 रेवा रोड फरदो पेठिया के समीप उसके पुत्र को गोली मार दिया गया. स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा घायल अवस्था में उसके पुत्र को इलाज के लिए जूरन छपरा के एक निजी अस्पताल में ले गया. जहां डॉक्टरों ने देखते ही उनको मृत घोषित कर दिया. फिर, उसके पुत्र के शव को पताही जगन्नाथ स्थित आवास पर लाया गया. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गयी.
प्राथमिकी में क्या
प्राथमिकी में उन्होंने आगे बताया है कि उनके पुत्र की हत्या परमानंद सिंह, उनकी पत्नी पुष्पा रानी, पुत्र कल्याण सिंह, आनंद जी, निधि कुमारी, सुप्रिया कुमारी जो वैशाली जिला के बेलसर थाना के बेलवर के रहने वाले हैं. साथ ही परमानंद सिंह के निजी चालक राम जन्म ठाकुर ने एक सुनियोजित आपराधिक षडयंत्र के तहत भाड़े के पांच पेशेवर अज्ञात अपराधियों से मेरे पुत्र की गोली मारकर हत्या करवा दिया. सभी आरोपी उसके पुत्र से पताही गांव में दो कट्ठा जमीन और 50 लाख नकदी और ड्राइवर के लिए 10 धूर जमीन का डिमांड कर रहे थे. मांग पूरी नहीं होने पर उसके पुत्र की हत्या की गयी है. उनके परिवार के अन्य सदस्यों की भी हत्या की धमकी दी गयी है. सभी आरोपी यह मांग अपनी पुत्री जूही कुमारी की मौत वाले केस को उठाने के लिए कर रहे थे. थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि मृतक के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आगे की जांच की जा रही है.
बहू की मौत में दर्ज हुई थी दहेज हत्या की प्राथमिकी
दो नवंबर 2024 को प्रॉपर्टी डीलर राम किशोर चौधरी की बहू जुही कुमारी की मौत हो गयी थी. उसका शव घर में फंदे से लटका हुआ मिला था. इस मामले में जूही के पिता वैशाली जिला के बेलसर ओपी बेलवर निवासी परमानंद सिंह ने पांच लाख रुपये दहेज में नहीं देने पर बेटी की हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें राम किशोर चौधरी व उनके बैंक मैनेजर पुत्र चंदन कुमार, रौशन कुमार समेत छह लोगों को नामजद आरोपी बनाया था.
शूटरों का सुराग लगाने को दूसरे दिन भी खंगाले सीसीटीवी
डीआइयू प्रभारी लाल किशोर गुप्ता शूटरों का सुराग लगाने के लिए गुरुवार को भी दिनभर यादव नगर चौक से फरदो पेठिया तक सीसीटीवी फुटेज की जांच की है. सर्विलांस टीम भी घटनास्थल के आसपास टावर डंप किया है. फिर, थाने आकर भी थानेदार से आगे की जांच को लेकर विचार विमर्श किया है.