Tuesday, April 1, 2025

प्रेम प्रसंग में शादी के बाद दोस्त के संग सोने का पत्नी पर बनाया दबाव, प्राथमिकी

Share

प्रेम प्रसंग में शादी के बाद दोस्त के संग सोने का पत्नी पर बनाया दबाव, प्राथमिकी

किशनगंज. महिला थाना में एक नाबालिग लड़की ने बंगाल के ग्वालपोखर थाना क्षेत्र के एक युवक पर यौन शोषण की प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बंगाल निवासी एक युवक नाबालिग लड़की को प्रेमजाल में फांस लिया. कुछ ही दिन बाद दोनों ने घरवालों की मर्जी के बगैर शादी कर ली. शादी के बाद आरोपित युवक लड़की को लेकर रोजगार के लिए हरियाणा चला गया और दोनों एक मकान में रहने लगे. जहां युवक के कुछ दोस्तों का आना-जाना था. एक दिन आरोपित युवक ने पीड़िता पर दोस्तों के साथ हमबिस्तर होने का दबाव बनाने लगा. लड़की के इंकार किये जाने पर उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा. इस बीच आरोपित युवक ने पीड़िता के साथ का वीडियो बना लिया और उसे ब्लैकमेल करने लगा. मौका मिलते ही लड़की युवक के चंगुल से फरार हो गई और किसी तरह अपने मायके वापस लौट गई. पीड़िता के पिता के बयान पर महिला थाना में केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई. महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने बताया कि पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. केस का अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है.

Table of contents

Read more

Local News