प्रेमिका ने धोखा दिया, तो प्रेमी ने कर ली आत्महत्या
बिशुनपुर. गुरदरी थाना के चौरापाठ निवासी विजय मुंडा ने प्रेमिका के धोखा देने पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. इधर, घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार विजय मुंडा की एक प्रेमिका थी, जिससे वह हमेशा बात कर रहा था. इस बीच किसी बात को लेकर प्रेमिका ने उसके साथ बात करना बंद कर दिया, जिससे वह काफी परेशान हो गया और लगातार शराब पीने लगा. सोमवार की सुबह घर से निकाला और लापता हो गया. मंगलवार को चरवाहों ने देखा की अमतीपानी माइंस के पास जंगल के एक पेड़ में रस्सी के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है. घटना की जानकारी चरवाहों द्वारा परिजनों को दी गयी, जिसके बाद ग्रामीणों ने थाना को सूचना दी
वाहन चेकिंग अभियान चलाया
पालकोट. प्रखंड मुख्यालय थाना गेट के समीप मंगलवार को पालकोट पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने दो पहिया वाहन चालकों का हेलमेट व कार चालकों के डिक्की व कागजातों की जांच की. मौके पर एएसआइ प्रमोद कुमार व पुलिस जवान मौजूद थे.
बस से बैग गुम, सनहा दर्ज
गुमला. मिशन चौक गुमला निवासी अनामिका गुप्ता ने बैग गुम होने के संबंध में सदर थाना में सनहा दर्ज करायी है. अनामिका ने बताया कि वह बीते दिन पाठक बस से लोहरदगा से गुमला आ रही थी, तभी बैग गुम हो गया.