Sunday, March 23, 2025

प्रेमिका के परिजनों की पिटाई के बाद युवक ने कर ली आत्महत्या, लड़की समेत 7 पर केस

Share

महाराष्ट्र के नादेड़ में 19 वर्षीय युवक ने अपनी कथित प्रेमिका के परिवारवालों के द्वारा पिटाई और धमकी दिए जाने के बाद आत्महत्या कर ली.

नांदेड़: महाराष्ट्र के नांदेड़ में 19 वर्षीय युवक ने प्रताड़ना का दर्द सहते-सहते अपनी जान दे दी. जिस लड़की से वह कथित रूप से प्यार करता था उसी के परिवार ने उसे इतना मारा-धमकाया कि जिंदगी बोझ लगने लगी. इस दर्दनाक घटना के बाद पुलिस ने लड़की समेत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इस घटना के बाद इलाके के लोग गमगीन हैं.

कब की है घटनाः यह घटना गुरुवार सुबह करीब 8:30 बजे की है. इस मामले में लिंबगांव पुलिस स्टेशन में लड़की समेत 7 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया गया है. इस घटना से हर तरफ सनसनी फैल गयी. लोगों का कहना है कि युवक काफी सीधा सादा था.

क्या है मामला: नांदेड़ जिले के 19 वर्षीय युवक का गांव की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. तीन-चार साल पहले 10वीं कक्षा में पढ़ते समय दोनों में दोस्ती हुई. बाद में यही दोस्ती प्यार में बदल गई. एक साल पहले लड़की के परिवार को उनके प्रेम संबंध के बारे में पता चला. मामला, परिवार के बीच उठा. लेकिन दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग जारी रहा.

पहले भी की थी पिटाईः मिली जानकारी के अनुसार छह महीने पहले भी लड़की के चचेरे भाई ने युवक की पिटाई की थी. वजह, लड़की से फोन पर बात करना बताया जाता है. इसके बाद 18 मार्च को जब वह काम से घर लौट रहा था तो लड़की के परिजनों ने उसे फिर पीटा. साथ ही गांव में बदनाम करने की धमकी भी दी. इससे युवक काफी डरा हुआ था.

आत्महत्या किसी भी समस्या का समाधान नहीं है. चाहे जो भी परिस्थिति हो, इंसान को हमेशा उसका सामना मजबूती के साथ करना चाहिए. अगर परिस्थितियों से निपटने में कोई भी परेशानी हो रही है तो, तुरंत आत्महत्या रोकथाम हेल्पलाइन: 18002333330 पर कॉल कर सकते हैं.

suicide in Maharashtra

Read more

Local News