पंजाब के कैबिनेट मंत्री का गनमैन प्रेमिका की शादी से परेशान चल रहा था. रविवार को खौफनाक कदम उठाते हुए जीवन का अंत कर लिया.
लुधियाना: पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां के गनमैन गुरकीरत सिंह गोल्डी ने अपनी कथित प्रेमिका के घर जाकर कार्बाइन से खुद को गोली मार ली. रविवार शाम खन्ना में गोली लगने से गनमैन की हुई मौत मामले में यह अहम खुलासा हुआ है. पुलिस की जांच में पता चला कि गोल्डी, अपनी प्रेमिका की शादी होने के बाद से परेशान था. गोल्डी के परिजनों ने लड़की और उसके परिजनों ने आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप लगाये.
लड़की के खिलाफ मामला दर्जः गोल्डी की मां दलजीत कौर ने पुलिस को दिए बयान में लड़की और उसके परिवारवालों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाये. गोल्डी की मां की शिकायत पर पुलिस ने लड़की, उसकी मां और उसके भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. डीएसपी हेमंत मल्होत्रा ने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
पांच साल पहले लड़की की हुई थी शादीः गोल्डी की मां ने बताया कि उनके पति पृथीपाल सिंह पंजाब पुलिस में थे. 2010 में पृथीपाल सिंह की मौत के बाद बेटे गुरकीरत गोल्डी को 2012 में नौकरी मिल गई. गोल्डी की बातचीत उसके गांव की ही एक लड़की से होती थी. दोनों के बीच 2009 से बातचीत होती रही थी, जिसके बारे में सभी को पता था. लेकिन 5 साल पहले लड़की की मां ने अपनी बेटी की शादी कहीं और कर दी.
लड़के की मां के आरोपः दलजीत कौर ने पुलिस को दिये बयान में कहा कि शादी के बाद भी वो लड़की, गोल्डी से बात करती रही. लड़की के घरवाले खुद गोल्डी से बात करते थे. पैसे भी लेते थे. रविवार को गोल्डी को घर बुलाया था. शाम 5 बजे उन्हें पता चला कि गोल्डी ने लड़की के घर पर ही गोली मारकर आत्महत्या कर ली है.