Thursday, January 23, 2025

पोस्टिंग के लिए पास करनी होगी परीक्षा, पुलिस पदाधिकारियों की दक्षता की होगी जांच!

Share

धनबादः पुलिस पदाधिकारियों की थाना में होने वाली ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर हमेशा से सवाल उठते रहे हैं. मनचाहा या मलाईदार थाना के लिए किसी की पैरवी भी काम नहीं करेगी. क्योंकि थाना में पोस्टिंग अब पुलिस पदाधिकारियों की दक्षता के आधार पर होगी.

धनबाद एसएसपी एचपी जनार्दनन इसके लिए दक्षता परीक्षा आयोजित करने जा रहे हैं. इसके लिए तिथि भी निर्धारित कर दी गई है. आगामी 9 फरवरी को यह परीक्षा आयोजित होगी. धनबाद पुलिस केंद्र में जिला के सभी थाना प्रभारी और ओपी प्रभारी के साथ ही सभी एएसआई, सब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर को इस परीक्षा में शामिल होना अत्यंत आवश्यक है.

दक्षता परीक्षा के लिए एसएसपी ने बतौर पत्र के माध्यम से सूचना निकाली है. इसी दक्षता परीक्षा के आधार पर पुलिस पदाधिकारियों का अलग-अलग थानों में पोस्टिंग किया जाएगा. चार अलग-अलग विषयों पर दक्षता परीक्षा आयोजित होगी. इनमें सबसे पहला भारतीय न्याय संहिता 2023, दूसरा भारतीय नागरिक संहिता 2023, तीसरा भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 और चौथा विषय पुलिस की कार्यप्रणाली पर आधारित होगी.

इन चार विषयों पर पुलिस पदाधिकारियों को खरा उतरना पड़ेगा. इसमें सब्जेक्टिव और ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे, सभी विषयों के अलग-अलग प्रश्न पत्र होंगे. इसी दक्षता परीक्षा के आधार पर ही वार्षिक गोपनीय चरित्र अभियुक्ति आलेखित किया जाएगा. इसके साथ ही अगली पोस्टिंग परीक्षा के प्राप्तांक के आधार पर ही होगी.

इसको लेकर एसएसपी एचपी जनार्दनन ने कहा कि नए कानून को लेकर पुलिस पदाधिकारियों में कितनी जानकारी है, यह देखना जरूरी है. इसकी ही जानकारी के लिए दक्षता परीक्षा आयोजित की जा रही है. जिससे उनके ज्ञान के आधार पर आगे उन्हें काम करने में आसानी होगी.

Read more

Local News