पूर्वी सिंहभूम की पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी करके 13 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा 121 अपराधियों की गतिविधियों का सत्यापन किया गया है.
अपराध नियंत्रण और अपराधियों पर निगरानी के उद्देश्य से बुधवार रात पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत के नेतृत्व में 185 पुलिसकर्मियों की 27 टीमों ने पूर्वी सिंहभूम के विभिन्न थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 13 अपराधियों को गिरफ्तार किया. जबकि 121 अपराधियों की गतिविधियों का सत्यापन किया गया. एसपी के नेतृत्व में चले इस अभियान में एसडीपीओ, विभिन्न थाना के थाना प्रभारी शामिल थे. इस विशेष अभियान की निगरानी खुद एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने की.
सौ से अधिक स्थानों पर की गयी छापेमारी
मुकेश लुणायत ने बताया कि रात भर सौ से अधिक स्थानों पर सघन छापेमारी की गई, जिसमें 13 वांछितों को धर दबोचा गया. वहीं, जेल से छूटे 121 अपराधियों का भौतिक सत्यापन किया गया. इसमें 45 आर्म्स एक्ट, 27 एनडीपीएस, 8 हत्या, 9 उत्पाद, 26 संपत्तिमूलक और 06 नक्सल कांडों में आरोपित अपराधी शामिल थे. अभियान में एसडीपीओ समीर कुमार सवैया, आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, कुणाल कुमार, राजकुमार साह समेत विभिन्न थाना के थाना प्रभारी शामिल थे
इन लोगों की हुई गिरफ्तारी
छापेमारी अभियान के दौरान जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है उसमें मुस्लिम बस्ती के शाहिद आलम, जियाउल हक उर्फ गोलू, सज्जाद अली, सापड़ा निवासी कन्हैया कुमार पंडित, सालडीह बस्ती निवासी सूरज कोतवाल उर्फ सूरज पात्रो, तमौलिया कपाली निवासी जावेद अंसारी, हिम्मतनगर कपाली निवासी सरफराज अंसारी उर्फ फोगला, ताजनगर कपाली नवासी मो सम्स तबरेज, सब्बीर अंसारी, अरबाज खान उर्फ कौसर, आरआईटी थाना निवासी चरण विरूवा, कांड्रा थाना के रघुनाथपुर निवासी देवा मंडल और आदित्यपुर थाना क्षेत्र के अलकतरा ड्रम बस्ती निवासी अरमान अंसारी उर्फ लाड़ला शामिल है.