देश में इस समय गर्मी बढ़ने लगी है. धूप की तपिश से लोग परेशान होने शुरू हो गए हैं. इस बीच एक दो दिनों में देश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई. वहीं मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी कई हिस्सों में हल्की से तेज बारिश होने के आसार हैं. इस दौरान गरज, बिजली और तेज हवा और ओलावृष्टि की संभावना भी है.
मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी और दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश और उसके आस-पास के इलाकों में हवा के रुख में बदलाव हुआ है. इसके कारण पूर्व और उससे सटे मध्य भारत में मौसम प्रभावित होने की संभावना है.
22 मार्च को पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों, झारखंड, ओडिशा में गरज, बिजली और तेज हवा (50-60 किमी प्रति घंटे की गति) के साथ छिटपुट से लेकर हल्की से लेकर मध्यम वर्षा होने की संभावना है.
इसी के साथ पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में भी इसका प्रभाव रहने का अनुमान है. 22 मार्च को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार में गरज के साथ छींटे, बिजली और तेज हवा (30-40 किमी प्रति घंटे की गति) के साथ छिटपुट से लेकर मध्यम वर्षा होने की संभावना है.
उसके बाद बारिश कम हो जाएगी. 22 मार्च को पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, सिक्किम और बिहार में छिटपुट ओलावृष्टि की संभावना है.
पूर्वोत्तर में बारिश के आसार
पूर्वोत्तर असम और उसके आसपास के निचले क्षोभमंडलीय स्तरों पर एक चक्रवाती हवा का क्षेत्र बना हुआ है. इसके प्रभाव में 22 और 23 मार्च के दौरान अरुणाचल प्रदेश में गरज के साथ छिटपुट से लेकर तेज वर्षा या ओलावृष्टि होने का अनुमान है. वहीं, 22 मार्च को छिटपुट या भारी वर्षा या फिर ओलावृष्टि के आसार हैं.
अगले 5 दिनों के दौरान असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज, बिजली और तेज हवा (30-50 किमी प्रति घंटे की गति) के साथ छिटपुट से लेकर मध्यम वर्षा होने के आसार हैं.
दक्षिण भारत में भी बारिश के आसार
हवा का असंतुलन दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश और उसके आसपास के इलाकों से लेकर निचले क्षोभमंडलीय स्तरों में उत्तरी आंतरिक कर्नाटक तक फैला हुआ है. इसके प्रभाव में तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, तटीय कर्नाटक, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा में 22 और 24 तारीख को छिटपुट से लेकर मध्यम बारिश के आसार हैं.
साथ ही साथ आंधी, बिजली और तेज हवा (30-50 किमी प्रति घंटे की गति) चलने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान केरल और माहे, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना में भी बारिश और तेज हवा चलने की संभावना है. तमिलनाडु के थूथुकुडी के कुछ हिस्सों में बीती रात तेज बारिश हुई.
तेलंगाना में ओलावृष्टि की संभावना
22 मार्च को तेलंगाना में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते दक्षिण-पश्चिम राजस्थान, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़, में हल्की से लेकर मध्यम वर्षा के साथ आंधी, बिजली और तेज हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटे की गति) चलने की संभावना है. इस दौरान उत्तर प्रदेश में भी बारिश की संभावना है.