Friday, April 18, 2025

पुलिस ने अपहरण के चार आरोपियों को न्यायालय में किया पेश

Share

मिहिजाम. सीमावर्ती बंगाल के कालीपाथर निवासी मवेशी व्यवसायी शमशूल अंसारी के अपहरण व 10 लाख फिरौती मांगने मामले में रूपनारायणपुर पुलिस के हत्थे चढ़े चार आरोपियों को आसनसोल न्यायालय में पेश किया गया और पुलिस ने इस चारों को रिमांड पर लिया है.

मिहिजाम. सीमावर्ती बंगाल के कालीपाथर निवासी मवेशी व्यवसायी शमशूल अंसारी के अपहरण व 10 लाख फिरौती मांगने मामले में रूपनारायणपुर पुलिस के हत्थे चढ़े चार आरोपियों को पुलिस ने आसनसोल न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है. पकड़े गये सभी आरोपित मिहिजाम के निवासी हैं. इन पर चित्तरंजन व मिहिजाम थाने में हत्या व छिनतई के अलग-अलग मामले दर्ज हैं. पकड़े गये लोगों में मिहिजाम हांड़ीपाड़ा निवासी मनीष कुमार, सूरज साव, हिलरोड निवासी अभिषेक दास, कुशबेदिया धोबीपाड़ा के कार्तिक धीवर शामिल हैं. कार्तिक धीवर व अभिषेक साव पुलिस मिहिजाम व चित्तरंजन थाने में दर्ज अपराध मामले में आरोपित है. जमानत पर बाहर थे. अभिषेक व कार्तिक धीवर चित्तरंजन के नॉर्थ मार्केट स्थित मिठाई दुकान व्यवसायी के स्कूटी पैसे व मोबाइल छिनने के आरोपित हैं. आरोपितों ने मवेशी व्यवसायी शमशूल अंसारी के जिस मोबाइल फोन का इस्तेमाल फिरौती की रकम परिजनों से मांगा था, रूपनारायणपुर पुलिस ने उसी नंबर को ट्रेस कर घटना के कुछ घंटे बाद ही जामुड़िया इलाके के शमशान घाट से चारों आरोपितों को गिरफ्त में लिया था. मौके पर बोलेरो वाहन से मवेशी व्यवसायी शमशूल अंसारी को भी बरामद करने में सफल हुई थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पकड़े गये आरोपित इलाके में कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस इनसे पूछताछ कर अन्य मामले में इनकी भूमिका की पड़ताल कर रही है.

Table of contents

Read more

Local News