Sunday, March 9, 2025

पुलिस की वर्दी में कर रहा था शराब तस्करी, पकड़े जाने पर देखिए कैसे गिड़गिड़ा रहा फर्जी दारोगा

Share

बिहार में शराबबंदी के बावजूद तस्करों के नए-नए हथकंडे सामने आ रहे हैं. मद्य निषेध विभाग की टीम ने एक ऐसे फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया, जो पुलिस की वर्दी पहनकर लग्जरी गाड़ी में शराब की तस्करी कर रहा था.

बिहार में शराबबंदी के बावजूद तस्करों के नए-नए पैंतरे सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को मद्य निषेध विभाग की टीम ने पुलिस की वर्दी पहनकर शराब की खेप पहुंचाने जा रहे एक फर्जी दरोगा को धर दबोचा. आरोपी रविकिशन पराशर उत्तर प्रदेश के बलिया से सफारी गाड़ी में शराब लेकर पटना जा रहा था. वर्दी का रौब दिखाकर वह बॉर्डर पार कर चुका था, लेकिन एक्साइज विभाग की सतर्कता के चलते पकड़ा गया.

पहली बार वर्दी पहनकर निकला था डिलिवरी देने

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने हाल ही में पुलिस की वर्दी सिलवाई थी और पहली बार तस्करी के लिए निकला था. उसने गाड़ी पर पुलिस का सिंबल और एयरफोर्स का लोगो भी लगा रखा था, ताकि किसी को शक न हो. वह खुद गाड़ी चला रहा था और शराब छुपाकर बिहार में एंट्री कर चुका था.

पहले भी हो चुका है गिरफ्तार, अब वर्दी पहनकर कर रहा था तस्करी

रवि किशन पहले भी शराब तस्करी के आरोप में उत्तर प्रदेश के बलिया में गिरफ्तार हो चुका था. जमानत पर छूटने के बाद उसने नई चाल चली और खुद को दरोगा दिखाने के लिए पुलिस की वर्दी सिलवाई. वर्दी पर दो स्टार लगाकर उसने कई बार शराब की खेप सप्लाई की, लेकिन इस बार वह पकड़ा गया.

283 लीटर शराब बरामद, कीमत 3 लाख से ज्यादा

पुलिस ने रवि किशन की गाड़ी से अलग-अलग ब्रांड की कुल 283.79 लीटर विदेशी शराब बरामद की है. जब्त शराब की कीमत 3 लाख से अधिक आंकी गई है, जिसे बिहार में तस्कर तीन गुना महंगे दामों में बेचते. फिलहाल आरोपी से और पूछताछ की जा रही है, ताकि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचा जा सके.

Read more

Local News